पुरानी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला

[adsforwp id="60"]

उतई थाना अंतर्गत पुरानी रंजिश के चलते युवक पर प्राणघातक हमला हुआ ।रिपोर्ट पर पुलिस मामले में धारा 307, 34 के तहतअपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।उतई पुलिस ने बताया कि डुमरडीह बजरंग चौक निवासी तिलक यादव रविवार की रात सूरज कुमार जांगडे के साथ बातचीत करते बाजार चौक उतई के पास बैठा था। अपनी बाइक को स्वयं चलाते हुए सूरज कुमार जांगडे को पीछे बैठाकर घर जाने निकला था। इस दौरान गांधी चौक उतई पास पहुचते ही गितेश वर्मा, शुभम साहू स्कूटी में आये और गितेश वर्मा ने सूरज कुमार जांगडे को देख गाली गलौज करने लगा। पुरानी रंजिश की बात को लेकर गितेश वर्मा हत्या करने की नियत से अपने हाथ में रखे धारदार चाकू से सूरज जांगड़े पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इसके बाद शुभम साहू ने कटर लेकर सूरज को दौड़ा रहा था। अपनी जान बचाते हुए सूरज अपनी बाइक को छोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाने भाग निकला

Md.yousuf.khan.✍????

Leave a Comment