आदिवासी समाज द्वारा बूढ़ा देव की मूर्ति स्थापित की गई

[adsforwp id="60"]

गुण्डरदेही/ ग्राम खुटेरी (भट्ट) में आदिवासी ध्रुव गोंड समाज एवम् ग्रामवासियों के सहयोग से बूढ़ा देव की मूर्ति स्थापना की गई। कार्य क्रम के प्रथम चरण में आदिवासी समाज की संस्कृति एवम् परम्परा के अनुसार देव गुड़ी में पूजा अर्चना कर आदिवासी समाज के महिलाओं ने गौरा गौरी गीत पर देवता चढ़ कर झुपते हुए गली भ्रमण कर कलश यात्रा निकाली गई तत्पश्चात आदिवासी गौड़ समाज के गायता पुजारी दुष्यन्त ओटी के द्वारा तालाब पार बूढ़ा देव की मन्दिर में पूजा अर्चना कर मूर्ति स्थापना की गई,

आदिवासीसमाज के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। अतिथियों का सम्मान साल एवम् श्रीफल भेंटकर किया गया,इस कार्य क्रम के मुख्य अतिथि आदिवासी गोंड समाज पाटन राज के अध्यक्ष संतराम कोडप्पा थे, अध्यक्षता भाटा गांव परिक्षेत्र अध्यक्ष एवम् सेवा निवृत शिक्षक धनाजी राम धुर्वे थे, विशेष अतिथि सांसद प्रतिनिधि एवम् गोंड समाज तहसील गुण्डरदेही के संरक्षक थानसिंह मंडावी, सेवानिवृत शिक्षक रमेश धुर्वे, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष चौक राम ठाकुर, सुखेन्द्र नागवंशी स्ट्रेक्टर आई टी आई दुर्ग, गौतम रंगारी स्वास्थ विभाग नारायणपुर, सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष उमाशंकर नेताम, पाटन राज गोंड समाज सचिव लीलेंद्र कतलम, अर्जुन सिंह साहू, दिलीप यादव, सुदामा ठाकुर थे। सांसद प्रतिनिधि मंडावी ने कहा की आदिवासी गोंड समाज की आराध्य देव बूढ़ा देव को सभी समाज के लोग पूजे जाते है हमारा समाज उन देश भक्तो की याद दिलाती हैं कि जिन्होंने देश को आजाद कराने में छ. ग. के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह, रानी दुर्गावती, बिरसा मुंडा आदि ने देश के खातिर अपने प्राणों की बलिदान दिए, मंच संचालन दुलार सिंह ठाकुर एवम् लिखनलाल नागवंशी ने किया। इस अवसर पर चतुर ठाकुर, लखन ठाकुर, सरपंच भीखा राम साहू, राम सुमेर ठाकुर, बाबू लाल ठाकुर, वीरेंद्र धुर्वे, शीला नागवंशी, भारती नागवंशी, नेमीन ठाकुर, मानसी नागवंशी, माखन लाल ठाकुर, भुवन ठाकुर,अंजली ठाकुर, चंद्रिका ठाकुर, चोवा राम ठाकुर, सोहन लाल साहू,घनश्याम ठाकुर, तोमन साहू, बुधारु राम साहू, गायत्री, खिलेश्वरी, रेवती रमण, गौकरण, मयंक, भूपेन्द्र ठाकुर उत्तम साहू, अमन ठाकुर सहित ग्रामवासी उपस्थित थे

Leave a Comment