आदर्श ग्राम माचांदूर में राष्ट्रपिता की प्रतिमा जर्जर हालत में , जावाबदेह मौन, आखिर कौन लेगा सुध

[adsforwp id="60"]

आदर्श ग्राम पंचायत मचांदुर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा हुई क्षतिग्रस्त, कहे तो ये आदर्श ग्राम पंचायत का दर्जा प्राप्त है । वही आज चर्चा सुर्खियों मे है।
आपको बता दें कि आदर्श ग्राम पंचायत माचांदुर के
स्वर्ण जयंती स्मारक में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा आज जर्जर व क्षतिग्रस्त स्थिति में खड़ा हुआ है। स्थिति यह है की प्रतिमा से चश्मा गायब है। गांधी जी की लाठी की जगह लोहे के छड़ लगा हुआ है गांधी जी के प्रतिमा से चप्पल गायब है । तथा प्रतिमा कई जगहों से खंडित हो गया है।आदर्श ग्राम पंचायत मचांदुर के सामने स्थापित है गांधी प्रतिमा ,लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधियों द्वारा तथा ग्राम के प्रबुद्ध नागरिकों , शासन के द्वारा इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आने जाने वाले राहगीरों में ये चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगो का कहना है कि क्या गांधी के देश में गांधी की सुधि लेने वाला आज कोई नही है या जानबूझकर जवाबदार मौन है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]