समाज सेवा व उत्कृष्ट कराते प्रशिक्षक व कला के लिए हरीश साहू का हुआ सम्मान

[adsforwp id="60"]

राजयस्तरीय शिक्षक कला अकादमी छग द्वारा सिविल लाइन रायपुर स्थित वृन्दावन हाल मे पाटन क्षेत्र ग्राम उरला से हरीश साहू का उत्कृष्ट कराते प्रशिक्षक व उत्कृष्ट समाज सेवक व कला के लिए राजयस्तरिय उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया ।

जिसके कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मीर अली मीर साहित्यकार और उपकार चंद्राकर थे विशिष्ट अतिथि तरुणा साहू आर पी एफ निरिक्षक व पंडवानी गयिका ,परस राम साहू एवं संथापक संजय कुमार मैथिल ने उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिक चिन्ह ,प्रमाण पत्र एंव शाल दे कर सम्मानित किया गया ।
इससे पूर्व हरीश साहू को मंच संचालक समिति छत्तीशगढ़ से ,हमारा गौरव,,वक्ता मंच से ,,नवोदित साहित्यकार ,सत्य कबीर कौमी एकता अवार्ड 2024 ,सी. जी. सोर्ट फिल्म अभिनेता सम्मान,जैसे कई सम्मानो से नवाज़ा जा चुका है ।

Leave a Comment