



ग्राम कोड़ेवा की रहने वाली बबीता साहू डॉक्टर बनना चाहती हैं। इसीलिए वह आगे की पढ़ाई बायो विषय लेकर करना चाहती है। एक मुलाकात में उन्होंने बताया कि स्कूल में सभी विषयों में पढ़ाई अच्छी होती है। सभी शिक्षक पूरे बच्चों को लगातार प्रोत्साहित करते रहते हैं। प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने की उसे उम्मीद थी क्योंकि उनका पर्चा बहुत अच्छा गया था। हायर सेकेंडरी स्कूल खुटेरी (खेरूद) की छात्रा बबीता का कहना है कि वह बहुत ज्यादा समय पढ़ाई में नहीं लगाती, लेकिन स्कूल में जो पढ़ाया जाता है उसे प्रतिदिन घर आकर दो बार रिवजन जरूर करती हूं। प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने का श्रेय बबीता अपने गुरुजनों व माता-पिता को देती हैं। बबीता के पिता सुरेश साहू शिक्षक हैं माता ग्रहणी है। दादा हरि साहू क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता के अलावा साहू समाज के पदाधिकारी भी हैं। बबीता अपने दादा हरि साहू के पास ही रहकर पढ़ाई करती है।