नये मतदाता नवब्याहता वधु एवं वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान कार्यक्रम

[adsforwp id="60"]

दुर्ग // मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विधानसभा भिलाई नगर के समस्त मतदान केदो में 4 एवं 5 अप्रैल 2024 को नव विवाहित वधु ,नवीन मतदाता एवं वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ ,सुपरवाइजर, सेक्टर ऑफिसर, उपस्थित रहेंगे ए आर ओ अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन एवं एईआर ओ तहसीलदार गुरु दत्त पंचभाय ,भी सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 5 अप्रैल को संघ शिशु महल सेक्टर 1 आरटीआई भिलाई ,पंचशील उच्चतर माध्यमिक शाला सेक्टर 11 कुर्सीपार ,स्वामी आत्मानंद शासकीय पूर्व माध्यमिक इंग्लिश मीडियम स्कूल बालाजी नगर कुर्सीपार ,भिलाई इस्पात विकास विद्यालय सेक्टर 11 कुर्सीपार, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद प्राथमिक शाला भिलाई नगर कुर्सीपार जॉन 1 , शासकीय प्राथमिक शाला दुर्गा मंदिर कुर्सीपार जॉन 3 और पंडित जवाहरलाल नेहरू उत्तर माध्यमिक शाला न्यू कुर्सीपार में आयोजित किया गया है ।

Md Yousuf Khan ✍????

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]