खोरपा चौक के पास एक सफेद रंग के प्लास्टिक की बोरी में 50 पाव देसी मसाला शराब कुल 9 लीटर कीमती 5500 को अवैध रूप से विक्रय के लिए परिवहन करते युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

[adsforwp id="60"]

दिनांक 3 मार्च 2024 को रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान खोरपा चौक के पास एक सफेद रंग के प्लास्टिक की बोरी में 50 पाव देसी मसाला शराब कुल 9 लीटर कीमती 5500 को अवैध रूप से विक्रय के लिए परिवहन करते हुए पाए जाने पर गवाहों के समक्ष आरोपी खगेश्वर देशमुख पिता लीलम्बर
देशमुख उम्र 42 साल निवासी इंदिरा नगर पाटन के विरुद्ध आबकारी एक्ट 34/2/ की तहत कार्रवाई की गई है खगेश्वर देशमुख एक आदतन शराब विक्रेता कोच्या है पूर्व भी इसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध हैं

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]