आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए रोमलाल साहू मल्टीप्लायर ऑर्गेनिक खाद डीलर्स के द्वारा मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी के ग्राम बीटाल पोस्ट चिखली में श्री यू एस ठाकुर द्वारा लगाए गए मक्के के खेत में तीसरी खाद के साथ प्रथम मल्टीप्लेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है मक्के की फसल अभी 55 दिनों की हो चुकी है किसानों को ऑर्गेनिक खेती की ओर ले जाने के लिए भरपूर प्रयास किया जाए और किसानों को एवं आम जानताओ तक विश मुक्त अनाज पहुंचे जिससे कि लोगों की जान बच सके और बीमारियों से बच्चे बुजुर्ग जवान सभी स्वस्थ जीवन खुशहाल जीवन जी सके इन्हीं उद्देश्यों को लेकर किसानों को जागृत कर रहे हैं सरकार को इस दिशा में थोड़ी सी ध्यान देने की जरूरत है पशुओं की सुरक्षा एवं रखरखाव के लिए सरकार द्वारा विशेष प्रबंध करने की जरूरत है जिससे कि कोई भी मवेशी अकाल दुर्घटना का शिकार न हो चुकी पिछले लगभग पंद्रह वर्षों से वहां दुर्घटना सड़को पर घूम रहे मवेशी द्वारा हो रहा है सरकार को ऐसी कोई वाहन की टोल फ्री नम्बर जारी करना चाहिए जिससे कि इन्हे निर्धारित स्थानों तक ले जाया जा सके l
जैविक खेती से किसान पूर्व की तरह स्वस्थ दीर्घायु जीवन व्यतीत कर सके भागम भाग जिंदगी एवं आधुनिकता की देखा देखी से परहेज रखें सरकार जैविक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए अलग से खरीदी नीति की व्यवस्था करें एवं उनका कीमत अच्छी दे जिससे किसान जैविक खेती की ओर अपना ध्यान दे सके जैविक खेती करने से किसानों का एवं आम जनता के स्वास्थ्य की चिंता करें ग्रीष्मकालीन धान पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जिससे कि फर्टिलाइजर की जो बहुतायत मात्रा में किसानों द्वारा खेतों में डाला जाता है एवं कीटनाशक दवाइयां का बेहतासा प्रयोग किया जा रहा है उनसे उन्हें रोका जा सके सब्जियों में एवं फलों में भी प्रयोग बहुत ज्यादा होने के कारण फल एवं सब्जियों का स्वाद बिगड़ चुका है जिससे कैंसर मोटापे जैसे विभिन्न प्रकार की नई-नई बीमारियों का घर बनता जा रहा है एवं अस्पतालों में बजारों की तरह भीड़ इकट्ठा होता जा रहा है जिससे लोगों के इलाज में खर्चो की भरमार के कारण लोगों का जीना दूभर हो रहा है अतः शासन इस ओर विशेष ध्यान दें जिससे कि आम जनता को जैविक खेती करने के लिए स्वेच्छा से आगे आ सके विश्वास है छत्तीसगढ़ की त्रिवेणी सरकार विशेष ध्यान देगी







