दिल दहला देने वाली घटना ,अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया ,दूसरी घटना में बाइक सवार युवक खड़े हाइवा से जा टकराया , कंहा हुई घटना देखे ये रिपोर्ट

[adsforwp id="60"]

दुर्ग जिले मे अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। एक मामले में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं दूसरी घटना में बाइक सवार युवक खड़े हाइवा से जा टकराया। दुर्ग पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हाइवा को जब्त करने पहुंची पुलिस व लगी लोगों की भीड़
हाइवा को जब्त करने पहुंची पुलिस व लगी लोगों की भीड़
जानकारी के मुताबिक एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान अभिषेक वर्मा (18 साल) और सचिन वर्मा (18 साल) के रूप में हुई है। दोनो हमीरपुर यूपी के रहने वाले थे। वो लोग मोटरसाइकिल CG 09 ZA 6550 से दुर्ग की तरफ जा रहे थे। रविवार तड़के 4 बजे के करीब वो लोग जैसे ही दुर्ग के अंजोरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत खैरागढ़ दुर्ग बाईपास मार्ग में पहुंचे किसी अज्ञात वाहन ने उन्हे टक्कर मार दी। दुर्घटना करने वाला वाहन मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

सड़क किनारे खड़े हाइवे से टकराई बाइक एक की मौत

दूसरी दुर्घटना दुर्ग के अमलेश्वर थाना अंतर्गत तर्रा व जामगांव एम के बीच का है। यहां सड़क के किनारे एक हाइवा खड़ी हुई थी। बीती रात तर्रा गांव निवासी तोमन चतुर्वेदी अपनी बाइक से आया और हाइवा से जा टकराया। इससे उसके सिर व हाथ पैर में अधिक चोट आई। अधिक खून निकलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]