198 पदों के लिए 14 दिसम्बर को प्लेसमेंट का आयोजन

[adsforwp id="60"]

दुर्ग 12 दिसम्बर 2023/
आदर्श शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जी.ई. रोड पावरहाउस भिलाई में 14 दिसम्बर को कंपनी/उद्योग द्वारा अभ्यर्थीयों के लिये प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट में आहुजा ऑटोमोबाईल (अशोक लिलेंड), शिवालिक इंजीनियरिंग प्रा. लिमि. भिलाई, कार प्लैनेट इंटरप्राईजेस रायपुर (जीप) एवं अर्थफेरो प्राईवेट लिमिटेड व्यवसायों के लिए 198 पद रिक्त हैं। आदर्श शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भिलाई के प्राचार्य टी.एस. तवंर के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते है।

Leave a Comment