अंडा में दशहरा उत्सव का भव्य आयोजन अहंकारी रावण का किया पुतला दहन

[adsforwp id="60"]

अंडा / गौरव ग्राम अंडा के हृदय स्थल गुरुवार बाजार चौक ( हटवारा) पारा में दशहरा उत्सव व दुर्गोत्सव समिति के तत्वावधान में ग्रामीण जनों के सहयोग से मंगलवार की रात विशाल दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें रामलीला के बाद भव्य आतिशबाजी के साथ 20 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। गांव के ही युवकों द्वारा इस पुतले का निर्माण किया गया था। बता दें कि उड़ीसा कटक से आये कलाकारों ने बेहतरीन आतिशबाजी का प्रदर्शन किया।
दर्शकों ने भरपूर मजा लिया।

दुर्ग ग्रामीण से मो. युसूफ खान

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]