युवा कंग्रेस पाटन विधानसभा के तत्वावधान में, भूपेश है तो भरोसा है केम्पेन का हुआ आयोजन

[adsforwp id="60"]

पाटन विधानसभा।युवा कंग्रेस पाटन विधानसभा के तत्वावधान में शनिवार को ग्राम मगरघटा से भोथली तक भूपेश है तो भरोसा है कैम्पेन का आयोजन किया गया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित चन्दाकर सहित अन्य यूवा साथियों ने कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व छत्तीसगढ़ सरकार के योजनाओं को प्रत्येक जन जन तक पहुचाने का संकल्प लिया। साथ ही मुख्यमंत्री के जन हितैसी कार्यो से ग्रामीणों को अवगत कराया गया।

Leave a Comment