डॉक्टर की कार से 85 हजार रुपए की चोरी , थैले में टमाटर को देखा तो उसकी नीयत हुई खराब , टमाटर के चक्कर में कर गया चोरी, कंहा हुई ये अजीबोगरीब चोरी ,देखे ये रिपोर्ट

[adsforwp id="60"]

की बढ़ती कीमतों के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बिलासपुर पुलिस ने डॉक्टर की कार से 85 हजार रुपए की चोरी के जुर्म में एक पुराने चोर को पकड़ा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने कार की पिछली सीट पर रखे थैले में टमाटर को देखा तो उसकी नीयत बिगड़ गई। डॉक्टर की कार का दरवाजा ठीक से बंद नहीं था, इसलिए सब्जियों का थैला निकालने के लिए वह जैसे ही कार में घुसा तो उसे पैसे वाला बैग भी दिखा। उसने पैसे भी निकाल लिए थे।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर असलम खान (35 वर्ष) नाम के आरोपी को पकड़ा है। रिंग रोड स्थित निदान पैथो लैब के संचालक डॉ. सोमेंद्र सिंह ठाकुर सिम्स के सामने स्थित बिलासा ब्लड बैंक में भी सेवाएं देते हैं। 2 अगस्त के दोपहर बाद 4.30 बजे वे रोज की तरह बिलासा ब्लड बैंक पहुंचे। कार सामने खड़ी कर ब्लड बैंक के भीतर चले गए। इस दौरान उनकी कार का एक दरवाजा ठीक से बंद नहीं हुआ था।
धोखे में 45 हजार रुपए नाले में फेंके युवक ने बताया कि टमाटर की कीमत 150 से ज्यादा होने के कारण वह खरीद नहीं पा रहा था। इसी बीच सिम्स के सामने कार में जब उसने टमाटर देखा तो उत्सुकतावश कार के करीब जाकर देखने लगा। इस बीच उसे पता चला कि कार का दरवाजा ठीक से बंद नहीं है। उसने सब्जियों के साथ पैसे का बैग भी देखा। हालांकि 40 हजार का एक पैकेट ही मिला और 45 हजार के साथ बैग को नाले में फेंक दिया था।

Leave a Comment

पाटन ब्लाक के समस्त अधिकारी कर्मचारी जिला स्तरीय आंदोलन स्थल दुर्ग में होने शामिल, 29,30,31 दिसम्बर को प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी अवकाश लेकर करेंगे अनिश्चित कालीन आंदोलन – महेन्द्र कुमार साहू

[adsforwp id="47"]