आंगनबाड़ी केंद्रों में आज से हर्षोल्लास से वज़न त्यौहार मनाया गया और जागरूकता रैली निकाली गई

[adsforwp id="60"]

अंड / जिले में 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए इस वर्ष 1 से 13 अगस्त की अवधि में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार आयोजित किया जाना है । इसी कड़ी में आज 1 अगस्त को परियोजना अधिकारी उषा झा के मार्गदर्शन में गौरव ग्राम अंडा के सभी चारों आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया । इस दौरान 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन पर्यवेक्षक की उपस्थिति में लिया गया ।वजन त्यौहार में वजन के साथ-साथ बच्चों की ऊंचाई संकलित की गई। वजन त्योहार से प्राप्त जानकारी आधार पर कुपोषण में कमी लाने
हेतु लक्ष्यों का निर्धारण किया गया कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि वजन त्यौहार का आयोजन कलेक्टर पर किया जाएगा ।प्रत्येक कलस्टर में वजन त्यौहार के लिए विभागीय अधिकारी-कर्मचारी पर्यवेक्षक की ड्यूटी लगाई गई है उल्लेखनीय है कि जन्म सुपोषण के जागरूक करने एवं प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों की सही पोषण स्थिति से अवगत कराया गया और गांव की गलियों में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के साथ सुपोषण के प्रति जागरूकता रैली पर्यवेक्षक रेखा लोणारे के नेतृत्व में निकाली गई ।इस अवसर पर चारों आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता सहायिकाएं शकुन साहू कुसुमा ठाकुर ,द्रोपदी तारक,रीना यादव ,तारणी ,जुलेखा ,दीपिका, गिरिजा ,डीपी चंद्राकर रिटायर्ड प्रिंसिपल ,गांव के जनप्रतिनिधि एवं माताएं ,स्वास्थ्य विभाग के मुकेश साहू उपस्थित रहे।

अंडा दुर्ग से एम डी युसुफ़ खान की रिपोर्ट – 9179799491

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]