ग्राम नंदिनी खुंदिनी अहिवारा 17/ 18 जनवरी को दो दिवसीय भव्य मंड़ई मेला समाजिक समरसता सम्मान समारोह एवं भव्य पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

[adsforwp id="60"]

दिलीप गजभिए की रिपोर्ट —–

नंदिनी अहिवारा :- न्यू आदर्श युवा संगठन ग्राम नंदिनी खुंदिनी तहसील अहिवारा जिला दुर्ग छग के तत्वाधान में होने वाले दो दिवसीय भव्य मंड़ई मेला समाजिक समरसता सम्मान समारोह एवं भव्य पंथी नृत्य प्रतियोगिता मे सभी अतिथियों का आना तय हो गया है जिसके लिये सुरक्षा का विशेष ध्यान देते हुये श्री मान थाना प्रभारी महोदय थाना नंदिनी नगर तहसील अहिवारा जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ को दो दिन के लिये अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कराने के लिये पहले से सूचना दे दी गई है
प्रथम दिवस 17 जनवरी 2026 दिन शनिवार को
मुख्य अतिथि– श्री दिनेश चतुर्वेदी जी ( संस्थापक भीम रेजीमेंट छग) ,
विशेष अतिथि श्री हेम लाल चतुर्वेदी जी ( स्टार गायक ) , श्री योगेश टंडन जी , डॉ देवेश डहरीया जी MBBS आदि होंगे
18 जनवरी 2026 दिन रविवार को भव्य मंड़ई मेला समाजिक समरसता एवं सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है
जिसके मुख्य अतिथि गुरु खुशवंत साहेब जी ( कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री छग शासन)
अध्यक्षता राजमहंत डोंमन लाल कोर्सेवाडा जी
( उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छग शासन )
अतिविशेष अतिथि श्री ईश्वर साहू जी ( विधायक साजा विधान सभा क्षेत्र)
श्री मति सरस्वती बंजारे जी
( अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग )
श्री मति ऊषा सोनवानी जी
( सद्स्य जिला पंचायत दुर्ग )
श्री सतीश साहू जी ( विधायक प्रतिनिधि अहिवारा)
श्री नटवर ताम्रकार जी ( भिलाई जिला अध्यक्ष )
श्री मति खुशबु यादव जी ( सरपंच)
श्री मति मंजू पाटिल ( जनपद सद्स्य) आदि का दोनो दिन आना तय हुआ है ग्राम नंदिनी खुंदिनी के ग्रामवासी कें मन मे खुसी की लहर दौड रही है जिससे न्यू आदर्श युवा संगठन श्री घनश्याम यादव ( संरक्षक) श्री देवऋषि घिदोडे (अध्यक्ष) श्री सँजु गायकवाड़ श्री सौरभ गायकवाड़ श्री जसपाल जांगडे (उपाध्यक्ष) श्री संतोष गोलू साहू श्री चितेश महिलाग श्री समीर जांगड़े श्री खिलेश घिदोडे श्री रांधिर घिदोडे श्री सागर घिदोडे श्री हरी शंकर घिदोडे श्री राजेश जांगड़े श्री संजय देशलहरे श्री मोनु घिदोडे श्री भूपेंद महिलांग श्री अजय ड़ेहरे श्री प्रह्लाद गेंड्रे श्री सनिल जाँगड़े श्री धर्मेंद श्री धोनी जांगडे श्री हर्धवर्धन घिदोडे श्री प्रकाश जाँगड़े श्री अमन जांगड़े श्री आयुष पाटिल श्री निखिल चतुर्वेदी श्री सत संतोष साहू जी डॉ सदानंद बक्शी जी डॉ अमित विश्वास जी डॉ चंद्रभुसण पटेल जी श्री पुरूसोत्तम पटेल श्री मनोज पटेल जी श्री भरत पटेल जी श्री सोनी ज्वेलर्श जी श्री घनश्याम पिटू साई आटो जी श्री शंकर जगदीश मदुसुदन पांडे जी श्री तोरण साहू जी श्री पप्पू साहू जी श्री अमर जीत चोवा साहू जी श्री लंकेश ललित तरूण जैन श्री घनश्याम साहू खिल्लू साहू जी श्री वामन साहू जी श्री तारण दास पंच श्री महादेव साहू पंच श्री नीलकंठ पटेल श्री जीतू पाल जी श्री राजेश कुर्रे जी श्री ननदु रात्रे जी श्री संत राम आड़ील जी श्री ईशवर बंजारे जी श्री चंद्र कुमार बलराम विश्वकर्मा श्री इंद्र कुमार बंजारे श्री महेंद बंजारे श्री मनोहर पाल श्री शिव कुमार टंड़न श्री नेहरु बंजारे श्री राकेश कुमार लहरे श्री हिमांशु घिदोडे श्री दिलिप बंजारे श्री गजेँद्र साहू श्री राम चंद्र जांगडे श्री हलधर कुर्रे श्री भागीरथी पटेल जी श्री सूरज पटेल श्री शत्रुहन पटेल श्री दाऊ प्रमोद चन्द्रकार जी श्री हरि शंकर nk ji श्री आदि तथा गॉव मे सभी समाज के लिये चौमुखी विकास होगा और भव्य मंड़ई मेला पंथी प्रतियोगिता की भव्य तैयारी चालू हो चूका है अनिल झुला वाले भी आयेगा जिसके लिये मैदान की साफ सफाई पुर्ण हो चुकी है शासन
cc टीवी केमरा के निगरानी पर रखने के लिये चर्चा की गई है

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]