तहसील साहू संघ पाटन की आवश्यक बैठक संपन्न, राजिम जयंती व युवा महोत्सव कार्यक्रम पर हुई चर्चा

[adsforwp id="60"]

पाटन, तहसील साहू संघ पाटन की एक महत्वपूर्ण बैठक आज साहू सदन अटारी पाटन में आयोजित की गई।
बैठक की शुरुआत समाज की देवी भक्त माता कर्मा की पूजा-अर्चना से हुई।
तहसील साहू संघ पाटन अध्यक्ष लालेश्वर साहू के द्वारा आयोजित तहसील स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक मे जिला के चुनाव पश्चात शपथ कार्यक्रम के बाद प्रथम बार जिला से विशेष रूप से जिला साहू संघ दुर्ग के जिलाध्यक्ष नंदलाल साहू , जिला महासचिव अश्वनी साहू, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप साहू, उपस्थित रहे.
बैठक के मुख्य बिंदु:—–
1.आगामी कार्यक्रम: 7 जनवरी को राजिम जयंतीमे शामिल होने सहित 12 को जनवरी युवा महोत्सव कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाने की रूपरेखा तैयार की गई।
2.तहसील साहू संघ के बैठक, आयोजन मे कुछ लोगो द्वारा विरोधाभास किये जाने पर इकाईवार अध्यक्षगणो द्वारा अपनी बातो को रखते हुए निंदा प्रस्ताव व्यक्त किया.
3. कुछ समाजिक पदाधिकारियों द्वारा तहसील के. बैठक आयोजन मे शामिल नहीं होने को लेकर स्थानीय इकाई अध्यक्ष सहित बहुतायत संख्या मे उपस्थित महिलाओ ने जाताई नराजगी. सबने एक स्वर मे कहा जो नहीं आते उसकी निलंबन की कार्यवाही हो.
4.इकाई अध्यक्षगणो ने मृत्यु भोज पर चर्चा करते हुए सभी इकाई पर नियम अनुसार परिपालन करने तहसील द्वारा निर्देशित करने अपने बात कही.
वरिष्ठ पदाधिकारियों का उद्बोधन:-

बैठक को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष लालेश्वर साहू ने कहा, “आप सबकी एकजुटता ही समाज की शक्ति है. और आने वाले 7जनवरी को राजिम जयंती का आयोजन है. जिसमे समय सबकी जवाबदेही है की उस दिन प्रत्येक इकाई से लोगो की उपस्थिति रहे व प्रत्येक इकाई मे प्रत्येक परिवार, घरो मे दीपक जलाकर रोशन किया जाय. तहसील के प्रत्येक परिक्षेत्र व स्थानीय इकाई के सहयोग से तहसील समाज, जिला व प्रदेश स्तर पर प्रत्येक आयोजनों व निर्णायक कार्यों निर्णय पर अग्रणी होगा. जिसमे सबकी सहभागिता इसी प्रकार से रहे. ” राजिम जयंती कार्यक्रम की रुपरेखा व युवा महोत्सव कार्यक्रम की भव्यता को ऐतिहासिक रूप से बनाए रखने हेतु युवा युवतियों की भागीदारी आधिक से आधिक हो .साथ ही सभी परिक्षेत्र व स्थानीय स्तर पर युवाओं को टीमवर्क के साथ बैठक किया जाना सुनिश्चित किया गया. प्रत्येक इकाई से पुरे पाटन तहसील के प्रत्येक गांव, निवास के समाजिक जनों की उपस्थिति राजिम जयंती और युवा महोत्सव कार्यक्रम मे आधिक से आधिक हो .
जिला साहू संघ दुर्ग महासचिव अश्वनी साहू ने समाजिक चिंतन करते हुए हो रहे समाजिक अवरोध पर अपने सम्बोधन मे कहा की समाज का चुनाव होते रहते है और इसमें हार जीत होता ही है इसमें आपसी नराजगी नहीं होनी चाहिए, चुनाव के बाद गिला शिकवा भूलकर एक परिवार की तरह एक होकर समाज का कार्य करे.चुंकि हम समाज के. बैठक या आयोजनों मे समाज के सेवक प्रतिनिधि या समाजिक व्यक्ति होने के नाते जाते हैं. लेकिन आज कुछ पदाधिकारी लोगो के द्वारा तहसील के बैठक आयोजन मे सामूहिक रूप से नहीं आना प्रश्नचिन्ह बना हुआ है. तहसील द्वारा जारी सूचना, आदेशों का परिपालन न करते हुए तहसील के कार्यक्रम आयोजन मे नहीं आ रहे है. ये समाजिक अवहेलना है. समाज के लोगो द्वारा इन्हे समाज के सेवा के लिए चुना है पदाधिकारी बनाया है. लेकिन इनके द्वारा आप जनमानस द्वारा किये गए विश्वास को ठोकर मारते हुए समाज के कार्यक्रम का बहिस्कार क़र रहे है. ऐसे लोगो पर निलंबन की कार्यवाही किया जाय. काम करने की इच्छुक लोगो को प्राथमिकता दी जाय, नहीं करने की स्थिति मे उनके स्थान पर दूसरा नियुक्ति किया जावे. .जिससे तहसील से लेकर परिक्षेत्र और स्थानीय स्तर पर समाज का. प्रत्येक कार्यक्रम , आयोजन सफल हो संगठन मजबूत हो. पुनः आप. सबसे आग्रह करता हूँ की आप. सभी 7 जनवरी को राजिम जयंती कार्यक्रम मे आधिक से आधिक संख्या मे. शामिल होवें तथा 12 जनवरी को युवा महोत्सव का आयोजन होना हैं. इसमें प्रत्येक परिक्षेत्र व इकाई से लोगो की उपस्थिति हो.

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नंदलाल साहू ने कहा की चुनाव के बाद शपथ पश्चात आज पाटन के बैठक मे आने का सौभाग्य मिला. समाज परिवार का बड़ा रूप है. हमें परिवार समाज की परिभाषा समझनी होगी. आज अगर मै जिलाध्यक्ष हूँ तो मुझे जिलाध्यक्ष होने का घमंड नहीं होना चाहिए, जिलाध्यक्ष सिर्फ एक निर्वहन का पद है सर्वप्रथम हम समाज के सेवक है. हमें गिला शिकवा छोड़कर समाज सेवा करनी चाहिए. समाज सेवा नरायण सेवा है. आज बड़ी संख्या मे तहसील के इस बैठक मे आप सभी इकाई अध्यक्ष व परिक्षेत्र से बहुत संख्या मे शामिल हुए हो उसके लिए आप सब बधाई के पात्र है. ऐसे ही एकजुटता से समाज के सभी आयोजन कार्यक्रम मे बढ़चकर हिस्सा लेना है शामिल होना है. इसी शुभकामनाये के साथ सबको बधाई,
जिला दुर्ग कोषाध्यक्ष दिलीप साहू ने आगामी कार्यक्रम राजिम जयंती मे सभी इकाई से भारी संख्या मे शामिल होने की बात कही साथ ही तहसील मे 12जनवरी को आयोजित युवा महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने युवा साथियो को टीम के साथ कार्यक्रम की सफलता पर आगे बढ़कर कार्ययोजना बनाकर कार्य करने की बात कही.
साथ ही वक्ताओं ने भी अपने विचार साझा करते हुए ग्रामीण स्तर पर संगठन को और अधिक सक्रिय करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष लालेश्वर साहू सहित डुलेश्वर साहू उपाध्यक्ष, श्रीमती विमला साहू उपाध्यक्ष , सुरेन्द्र कुमार साहू संगठन सचिव,श्रीमती भुनेश्वरी साहू संगठन सचिव,महासचिव महेन्द्र कुमार साह, कोषाध्यक्ष नारद साहू , पुरन लाल साहू वरिष्ठ सलाहकार , दिनेश साहू सलाहकार , अशोक साहू सलाहकार ,मोरध्वज(मोनू) साहू सलाहकार ,दिलीप साहू सलाहकार ,सरजुराम साहू सलाहकार
,डॉ सुरेश कुमार साह ,श्रीमती गीता साहू, दिलीप साहू , श्रीमती हेमलता साहू सह ,गंगादीन साहू , विनोद साहू , चन्द्रिका साहू,अनिल कुमार, रविशंकर साह, कल्याण साहू, रोहित साहू ,डिजेन्द्र कुमार, मधुकांत साहू साहू , योगेश साहू,श्रीमती कोमिन साहू, श्रीमती खेमलता साहू, श्रीमती कालिन्दी साहू, छन्नू लाल साहू, बिहारी लाल साहू,डॉ रामनाथ साहू,डॉ प्यारेलाल

साहू,डॉ तामेश साहू , राजेन्द्र साह, रमेश कुमार साहू, धनेश्वर साहू , गुमान साहू , मुकेश साह, गैंद सिंग साहू, संजू साहू , हितेन्द्र कुमार साहू ,अनिल साहू, बीरेन्द्र साह प्रदीप साहू , युगल साहू, आनन्द चंदन, रूपेंद्र साहू, कृष्णा साहू,, कल्याण सिंह साहू, श्रीमती भारती साहू – प. उपाध्यक्ष श्रीमती कोमल साहू,श्रीमती जोगेश्वरी साहू,गीता साहू,धनेश्वरी साहू,टेसराम साहू अध्यक्ष परि. क्षेत्र बेल्हारी,भूपेन्द्र कुमार साहू,छगन लाल साहू,
बलदेव राम साहू बद्रीनाथ साहू,थान सिंह साहू,

रमेश कुमार साहू,कौशल गंजीर, हितेश कुमार साहू,तामेश्वर साहू,छत्रपाल सिंह साहू,महेश साहू,श्याम लाल साहू,दिलीप कुमार साहू,महकाऊ राम साहू,छगन साहू,ओम प्रकाश साहू,
नंद कुमार साहू,भुवन लाल साहू,शेषनारायण साहू,मधुकांत साहू,
चुम्मन कुमार, डिजेन्द्र कुमार साहू,रमन कुमार साहू,सुन्दर काका साहू,राजकुमार साहू, वेदप्रकाश साहू,चित्रांक्ष साहू,गिरजाशंकर साहू,अशोक कुमार साहू,जोगीराम साहू,नबासी साहू,प्रहलाद

साहू,मानसिंह साहू,मुकेश कुमार साहू,योगेश्वर साहू,रमेश कुमार साहू,गिरीश साहू,जितेन्द्र हिरवानी,दानीराम साहू,युधेश्वर कुमार,
महेश कुमार साहू,राजू साहू,अर्जुन साहू, आशीष साहू,सुरेन्द्र साहू,धीरज कुमार साहू,भुनेश्वर साहू,चेतन लाल साहू,शंकर साहू,पवन कुमार साहू,मनोहर लाल साहू,तेजराम साहू,लालाराम साहू,बाबा कुमार साहू,नरेश साहू,घनश्याम साहू,शत्रुघ्न साहू,
जयंत कुमार साहू,तथा तहसील साहू संघ के पदाधिकारियों सहित परिक्षेत्र व स्थानीय पदाधिकारी,सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन तहसील साहू संघ पाटन के महासचिव महेंद्र कुमार साहू द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन डुलेश्वर साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन ने किया। तथा बैठक मे आए तहसील पदाधिकारियों सहित परिक्षेत्र व स्थानीय समाज से आये स्वजातीयजनों का आभार व्यक्त किया, व युवा महोत्सव व राजिम जयंती कार्यक्रम मे भारी संख्या मे उपस्थित होने अपील किया

Leave a Comment