भारतीय कांग्रेस स्थापना दिवस पर अहिवारा नगर में केक काटकर एवम मिठाई बाट कर मनाया गया स्थापना दिवस

[adsforwp id="60"]

राकेश जसपाल की रिपोर्ट —-

अहिवारा नगर में भारतीय कांग्रेस स्थापना दिवस धूमधाम से नगर में केक काटकर एवम मिठाई बाट कर मनाया गया सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष उल्लास का माहौल रहा
कार्यक्रम मे उपस्थित कार्यकर्ताओ ने कहा की हम सभी को गर्व है की हम सभी एक ऐसे पार्टी से जुड़े हैं जो सदैव देश हित के बारे में सोचती है देश हित में काम कर सभी के सुख और दुख में सदैव खड़ी रहती है हम सब *कांग्रेस विचारधारा* से जुड़े है और सदैव जुड़े रहेंगे
कार्यक्रम में कैलाश नाहटा , संतोष बाफना, केशव महिलांग संतोष चौहान,रामकृष्ण किट्टा, मंजूषा यादव,राजू यादव, नितेश देवांगन ,अभिषेक गिरी,परदेसी राम साहू, के लक्ष्मना,मुरली कृष्णा,सागर शिवारे,मनोज साहू,लेखेंद्र धीवर, रोहित यादव,विनोद साहू, जागेश्वर सूर्यवंशी, लल्लू माहेश्वरी, भागचंद , संतु बंजारे ,विजय यादव, राम चतुर्वेदी ,बिसवा साहू, छत्री आदि भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित थे

Leave a Comment


[democracy id="1"]

पाटन ब्लाक के समस्त अधिकारी कर्मचारी जिला स्तरीय आंदोलन स्थल दुर्ग में होने शामिल, 29,30,31 दिसम्बर को प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी अवकाश लेकर करेंगे अनिश्चित कालीन आंदोलन – महेन्द्र कुमार साहू

पाटन ब्लाक के समस्त अधिकारी कर्मचारी जिला स्तरीय आंदोलन स्थल दुर्ग में होने शामिल, 29,30,31 दिसम्बर को प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी अवकाश लेकर करेंगे अनिश्चित कालीन आंदोलन – महेन्द्र कुमार साहू

[adsforwp id="47"]