गुण्डरदेही/ ग्राम झोफड़ा में गुरु घासी दास जयंती एवं मंडई मेला सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कांति सोनेश्वरी थे, अध्यक्षता जनपद सदस्य कौशल किशोर साहू ने किया विशेष अतिथि पूर्व सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी, पूर्व सरपंच ज्ञानचंद शर्मा थे, 

इस अवसर पर सुनीता बांधे, तिजू राम बांधे, कार्तिक सिन्हा, अशोक ठाकुर, पुष्पा नेताम,योगेश्वर साहू, कमलकांत साहू, भोलेश महतो , महेन्द्र साहू,प्रदीप साहू, अनीता बांधे, पुष्पा ठाकुर, पुन दास कोसरे, रामनाथ बांधे अर्जुन साहू, गंगा बाई साहू, सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।







