पाटन ब्लाक के समस्त अधिकारी कर्मचारी जिला स्तरीय आंदोलन स्थल दुर्ग में होने शामिल, 29,30,31 दिसम्बर को प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी अवकाश लेकर करेंगे अनिश्चित कालीन आंदोलन – महेन्द्र कुमार साहू

[adsforwp id="60"]

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर तीन दिवसीय 29, 30, 31 दिसम्बर 2025 को अनिश्चित कालीन आंदोलन धरना प्रदर्शन करेंगे व अपनी हक की लड़ाई लड़ेंगे

महेन्द्र कुमार साहू, ब्लाक संयोजक ने बताया कि कर्मचारी अधिकारियों ने “मोदी की गारंटी लागू करो” अनिश्चित कालीन आंदोलन में एकजुटता के साथ भाग लेकर ऐतिहासिक प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन राज्य सरकार से लंबित मांगों के शीघ्र समाधान की माँग को लेकर किया गया जाएगा*
*ये अब समय है तीसरे चरण की निर्णायक लड़ाई –*
*29,30,31दिसम्बर 2025 को साल के आखिरी तीन दिन जिला स्तरीय धरना–प्रदर्शन*
*सभी कर्मचारी-अधिकारियों द्वारा सामूहिक अवकाश लेकर “कलम बंद – काम बंद” अनिश्चित कालीन आंदोलन में भागीदारी।*
*हमारी 11 सूत्रीय मांगें हर कर्मचारी की आर्थिक -सामाजिक गरिमा से जुड़ी हैं, जिनमें शामिल हैं:*
1️⃣ केंद्र सरकार के समान कर्मचारियों एवं पेंशनरों को देय तिथि से महंगाई भत्ता (DA) लागू किया जाए।
2️⃣ DA एरियर्स की राशि कर्मचारियों के GPF खाते में समायोजित की जाए।
3️⃣ सभी कर्मचारियों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिया जाए।
4️⃣ विभिन्न वर्गों की वेतन विसंगतियों को दूर करने पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए।
5️⃣ प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए समस्त सेवा का लाभ दिया जाय साथ ही प्रदेश के पँचायत सचिवों का शासकीयकरण किया जाय।
6️⃣सहायक शिक्षकों एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों को तृतीय समयमान वेतनमान दिया जाए।
7️⃣अनुकंपा नियुक्ति नियमों में 10 प्रतिशत सीलिंग में शिथिलीकरण की जाए।
8️⃣ प्रदेश में कैशलेश सुविधा लागू की जाए।
9️⃣ अर्जित अवकाश नगदीकरण 300 दिवस की जाए।
🔟 दैनिक,अनियमित,संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की ठोस नीति बने।
1️⃣1️⃣सभी विभागों में समानता लाते हुए सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष की जावे।

*महेन्द्र कुमार साहू*
संयोजक
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लाक शाखा पाटन,जिला दुर्ग (छ ग)
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Leave a Comment

पाटन ब्लाक के समस्त अधिकारी कर्मचारी जिला स्तरीय आंदोलन स्थल दुर्ग में होने शामिल, 29,30,31 दिसम्बर को प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी अवकाश लेकर करेंगे अनिश्चित कालीन आंदोलन – महेन्द्र कुमार साहू

[adsforwp id="47"]