राधा रानी महिला समिति पुरैना एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वाधान संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है समिति के संरक्षक–लक्ष्मण राव ने बताया कि पुरैना में तीन दिवसीय श्रीराम कथा की अमृत धारा प्रवाह होने जा रहा है जिसमें कथावाचक को श्रीफल से भेंटकर सादर आमंत्रित किया गया। प्रसिद्ध कथा वाचक व वाल्मीकि ज्ञान रत्न अवार्ड से सम्मानित आचार्य हरीश जी के मुखारबिंद से सुनने का मौका मिलेगा। राम की कथा सुनकर उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास जरूर करे , मानव जीवन दोबारा मिलने वाला नहीं है ।
राव ने बताया कि विशेष सहयोगी समिति दीपमाला महिला समिति ,सार्वजनिक नवयुवक गणेशोत्सव समिति ,वैभव लक्ष्मी स्वसहायता समिति , आरती स्व सहायता समिति , नेहा स्व सहायता समिति , सहयोग देंगे ।इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण के. एल. कुमारी , इंद्राणी वर्मा , सरोज बाई निषाद , द्रोपदी यादव , पी. अरुद्र , पिंकी गुप्ता , रुक्मणि वर्मा , विमला विश्वकर्मा , चंद्रावती , झरना वर्मा , लता मानिकपुरी , कुशल चंद्राकर , बसंत मानिकपुरी , शनि निषाद , शंकर यादव , सोमनाथ यादव , रामकुमार साहू , सोहन साहू लाल , छन्नू बंजारे , अमर साहू , रवि साहू विशेष रूप से उपस्थित थे ।







