मोदी की गारंटी पूरा कराने 29 से 31 दिसंबर तक तृतीय चरण काम बंद–कलम बंद आंदोलन

[adsforwp id="60"]

मोदी की गारंटी को लागू कराने के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लाक पाटन व पेंशनर्स संघ ब्लाक पाटन के कार्यकारिणी बैठक का आयोजन आज दिनांक 22.12.2025 को समय 01 बजे जनपद सभा कक्ष पाटन में किया गया जिसमें फेडरेशन से सम्बद्ध सभी विभागों के ब्लाक अध्यक्ष व पदाधिकारीगण उपस्थित हुए व तीन दिवसीय आंदोलन को सत प्रतिशत सफल बनाने पर जोर दिया व समय पर मांग पूरा नही होने पर रोष ब्यक्त किया गया।

ब्लाक संयोजक महेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी और पेंशनर केन्द्र की देय तिथि से महंगाई भत्ता (DA) एवं महंगाई राहत (DR) नहीं मिलने से आक्रोशित हैं। लगातार बढ़ती महंगाई के बीच आर्थिक क्षति झेल रहे कर्मचारियों ने अब तृतीय चरण काम बंद–कलम बंद आंदोलन की घोषणा कर दी है। यह तीन दिवसीय निश्चितकालीन हड़ताल 29 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगी।

जिला मीडिया प्रभारी भानु प्रताप यादव ने बताया कि सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व “मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी” कहकर केन्द्र की तिथि से महंगाई भत्ता, एरियर्स, समयमान वेतनमान, सातवें वेतनमान के अनुसार गृहभाड़ा भत्ता पुनरीक्षण समेत कई वादे किए थे, लेकिन दो वर्ष पूर्ण होने के बाद भी इन पर अमल नहीं हुआ।

प्रांतीय प्रवक्ता ललित बिजौरा कहना है कि देश के अन्य भाजपा शासित राज्य अपने कर्मचारियों को जुलाई 2025 से केन्द्र के समान DA दे रहे हैं, जबकि छत्तीसगढ़ अब भी 3% पिछड़ गया है। पँचायत सचिवो के शासकीयकरण,संविदा एवं अनियमित कर्मचारियों की मांग को 100 दिनों में पूरा करने का वादा भी अधूरा है।

बैठक में अतरिक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी स्वेता यादव, रंजीत सिंह,एस डी ओ अभिजीत मिश्रा, टिकेन्द्र वर्मा संरक्षक, चंचल द्विवेदी सम्भाग महामंत्री, हीरासिंह वर्मा अध्यक्ष पेंशनर्स संघ ने भी आंदोलन के समर्थन में सम्बोधित किया गया उक्त अवसर पर श्रीमती भूमिका गोपाल पँचायत स्पेक्टर,वाई के दुबे, सी एल भुआर्य,योगेश्वर महिपाल, सतीश शर्मा,डिलेश कुमार, सी एल निषाद, सेवकराम वर्मा,हरिशंकर साहू,एस के सोनी, ओम प्रकाश वर्मा,जितेश कुमार वर्मा,नीलमणी वर्मा, झरना दास, प्रह्लाद पाण्डेय जिला प्रतिनिधि पटवारी संघ,राजेश कुमार, नितेश साहू,संजय खिलारी, अश्वनी कुमार साहू,बी एन नायक, कौशल टिकरिहा, भरतलाल साहू, यशवंत आडिल, विनोद साहू, नरेश सिंह ठाकुर,बिहारी लाल साहू, भुनेश्वर गजपाल, मानसिंह नाविक, द्वारिका प्रसाद,नरेश पटेल, प्रवीण शर्मा,मोतीलाल मार्कण्डेय, कोमल दास अंगारे,दीनदयाल वर्मा,ढाल सिंग साहू, रानू नागरिया, अनीता धुरंधर, रेशमा यादव सहित सभी विभाग के कर्मचारी अधिकारीगण बैठक में उपस्थित थे।

महेन्द्र कुमार साहू
ब्लाक संयोजक
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पाटन, जिला दुर्ग,(छ ग)

Leave a Comment


[democracy id="1"]

पाटन ब्लाक के समस्त अधिकारी कर्मचारी जिला स्तरीय आंदोलन स्थल दुर्ग में होने शामिल, 29,30,31 दिसम्बर को प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी अवकाश लेकर करेंगे अनिश्चित कालीन आंदोलन – महेन्द्र कुमार साहू

पाटन ब्लाक के समस्त अधिकारी कर्मचारी जिला स्तरीय आंदोलन स्थल दुर्ग में होने शामिल, 29,30,31 दिसम्बर को प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी अवकाश लेकर करेंगे अनिश्चित कालीन आंदोलन – महेन्द्र कुमार साहू

[adsforwp id="47"]