गौ सेवा, धर्म का पालन, माता पिता की सेवा, ,गृहस्थ का पालन करना – ये सब तीर्थ कहलाते है – आचार्य हरीश

[adsforwp id="60"]

रामकथा में झूम रहे है गनियारीवासी
माँ विंध्यवासिनी महिला समिति ग्राम -गनीयारी की बहनों द्वारा संगीतमय श्री रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। श्री रामकथा में भव्य कलश यात्रा के द्वारा पुरे गाँव में भ्रमण कर माँ शीतला से आशीर्वाद लिया। कलश यात्रा में महिलाओ एवं बच्चो नई बढ़ चढ़ कर भाग लिया।कथवाचक बाल व्यास आचार्य हरीश जी एवं प्रायनकर्ता श्री नीलकमल शर्मा जी के मुखारबिंद से वाचन हो रहा है। भाजपा जिला प्रवक्ता प्रेमलाल साहू ने कहा कि शिव यह नाम कल्याण का वाचक है । शिव (भोले) कर्मों में लगे रहना ही शिव की पूजा है और निश्चय ही शिव की प्रसन्नता है आचार्य हरीश जी के मुखारबिंद से श्रीराम जन्मोत्सव , श्रीराम विवाह उत्सव , श्री राम बनवास ,केवट प्रसंग , भरत चरित्र का झाकी के माध्यम से सचित्र चित्रण किया जिनका गनियारी वासी लाभ ले रहे है।आचार्य बहुत ही सरल शब्दों में रामकथा का रसपान करा रहे है ।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ निर्मला भारती, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सीता साहू, यमुना वर्मा, लक्ष्मी ठाकुर, नीरा ठाकुर, चित्ररेखा पटेल, गुलेश्वरी सेन, चंद्रकला बंछोर, किरण नायक, रेखा ढीमर, ललिता गोस्वामी, सतवनतिन ढीमर, लता मंडावी, राधा ठाकुर, चेतन पटेल, नर्मदा सोनवानी, यामिनी नायक, गोंदा ढीमर, अंजू ढीमर, यमुना ढीमर, रम्भा ठाकुर, रमा नायक, नैन बाई चंद्रकला साहू, ग्वालिन यादव, विशाखा ठाकुर यशोदा ढीमर चित्ररेखा चौहान, संध्या ठाकुर चन्द्रमनी ढीमर ममता साहू सिबती साहू, रेणुका ढीमर कमला ढीमर टोमीन ढीमर, सुधा यादब सरस्वती यादव पुष्पा वर्मा पार्वती ठाकुर ज्योति ठाकुर टिकेशवरी ठाकुर सोनकुवर ढीमर हेमीन ठाकुर रोहणी नायक कौशिल्या ठाकुर ,सुकन्या वर्मा एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे। आयोजन में प्रेमलाल साहू, अमर साहू, सोहन साहू, रामकुमार साहू, रवि साहू का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Comment


[democracy id="1"]

पाटन ब्लाक के समस्त अधिकारी कर्मचारी जिला स्तरीय आंदोलन स्थल दुर्ग में होने शामिल, 29,30,31 दिसम्बर को प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी अवकाश लेकर करेंगे अनिश्चित कालीन आंदोलन – महेन्द्र कुमार साहू

पाटन ब्लाक के समस्त अधिकारी कर्मचारी जिला स्तरीय आंदोलन स्थल दुर्ग में होने शामिल, 29,30,31 दिसम्बर को प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी अवकाश लेकर करेंगे अनिश्चित कालीन आंदोलन – महेन्द्र कुमार साहू

[adsforwp id="47"]