रायपुर, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद रहे स्वर्गीय मोतीलाल जी वोरा की पाँचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित की है।

श्री जोगी ने कहा कि श्रद्धेय वोरा जी का जीवन सादगी, अनुशासन, राजनीतिक अनुभव और जनसेवा का अद्भुत संगम था। उन्होंने लोकतंत्र, संगठन और विचारधारा को मजबूती प्रदान करने का अतुलनीय कार्य किया। उनकी स्मृतियाँ आज भी हम सभी के लिए मार्गदर्शन का काम करती हैं तथा सार्वजनिक जीवन में सेवा, मूल्यों और मर्यादा के वास्तविक अर्थ का बोध कराती हैं।
इस श्रद्धास्पद अवसर पर श्री अमित जोगी को आदरणीया माता श्रीमती शांति देवी वोरा जी से आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। उनके वात्सल्य और आशीष से मन गहराई तक स्पर्शित हुआ।
श्री जोगी ने प्रिय भ्राता श्री अरुण वोरा जी, भतीजों संदीप एवं सुमित तथा समस्त वोरा परिवार के साथ इस भावुक क्षण में स्व वोरा जी की पुण्य स्मृति को नमन किया।

वोरा एवं जोगी परिवार के पारिवारिक सम्बन्धों पर अमित जोगी ने इस प्रसंग में दोनों परिवारों के ऐतिहासिक संबंधों को याद किया। उन्होंने कहा कि उनके पिता तथा छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय डॉ. अजीत जोगी जी एवं स्वर्गीय मोतीलाल वोरा जी के बीच आत्मीय संबंध और जनसेवा की सुदृढ़ परंपरा थी। दोनों ही महानुभाव जनसेवा को ही सर्वोपरि मानते थे।
अमित जोगी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वोरा परिवार और जोगी परिवार दोनों ही अपने-अपने पितृश्री के आदर्शों, उनके समर्पण और जनता के प्रति अटूट निष्ठा की इस सुदृढ़ परंपरा को और अधिक सशक्त रूप में आगे बढ़ाएँ।
उन्होंने कहा, “दोनों महान विभूतियों के आदर्श और जनसेवा का अदम्य जज्बा हम सभी के लिए सदैव प्रकाश-स्तंभ बने रहेंगे। हमारी यही श्रद्धांजलि होगी कि हम उनके बताए मार्ग पर चलते हुए जनकल्याण के कार्यों में सतत संलग्न रहें।”
श्री अमित जोगी ने एक बार फिर स्वर्गीय मोतीलाल वोरा जी की पावन स्मृति को कोटि-कोटि नमन करते हुए उनके आत्मीयजनों के प्रति संवेदना और श्रद्धा व्यक्त की।
अधिवक्ता भगवानू नायक
मुख्य प्रवक्ता – JCCJ







