पाटन ग्राम पंचायत अरसनारा मे राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के तहत राष्ट्रीय टिकाकरण दिवस 21 दिसम्बर 2025 रविवार को अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ | यह अभियान कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी , पाटन के मार्गदर्शन मे आयोजित किया गया | इस अभियान के दौरान ग्राम पंचायत अरसनारा के सरपंच श्रीमती खिलेश्वरी साहू के नेतृत्व में 0 से 5 वर्ष के बच्चो को “दो बूंद जिंदगी की” के तहत पल्स पोलियों ड्राप पिलाई गई | सरपंच श्रीमती खिलेश्वरी ने स्वयं उपस्थित रहकर बच्चों को दवा पिलाई और अभियान को सफल बनाया |







