अंडा // दुर्ग //
पूर्वजों के आशीर्वाद एवं भगवान की कृपा से नौ दिवसीय श्री मद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन ग्राम अंडा में किया गया है। जिसमें कथावाचक पं. डॉ. दिग्विजय शर्मा जी होंगे, जिसके श्रीमुख से कथा का रसपान किया जाएगा एवं गीत संगीत एवं भजन को संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के कलाकारों द्वारा किया जाएगा। इस भागवत कथा का विशाल आयोजन साहू परिवार के द्वारा किया गया है ।आयोजक परिवार के मुखिया श्री दीनदयाल साहू (से. नि. शि.) है। इस आयोजन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। आगे प्रशांत साहू ने बताया कि
कथा, 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक चलेगी। दिनांक 23 दिसंबर की सुबह 12 बजे से कलश यात्रा गांव की बस्ती में भ्रमण करते हुए शीतला मंदिर प्रांगण तक पहुंचेगी ।तत्पश्चात शाम 4 बजे से वेदी पूजन, गौकर्ण की कथा सुनाई जायेगी। आयोजक परिवार ने बताया कि 24 दिसंबर को भीष्म स्तुति की कथा होगी, 25 दिसंबर को कपिल देव मुनि संवाद, 26 दिसंबर जड़ भरत प्रह्लाद चरित्र, 27 दिसंबर श्री राम जन्म एवं श्री कृष्ण जन्म की कथा, 28 दिसंबर बाललीला एवं गोवर्धनपूजा, 29 दिसंबर को श्री कृष्ण रूखमणी मंगल विवाह की कथा, 30 दिसंबर श्री सुदामा चरित, परीक्षित मोक्ष की कथा और 31 दिसंबर को गीता व्याख्यान एवं पूर्ण आहुति का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। जो भी श्रद्धालुगण कलश यात्रा में जाने के इच्छुक है वो कलश के साथ शामिल होने के लिए साहू परिवार के द्वारा आमंत्रित किये गये हैं। अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील साहू परिवार के द्वारा की गई है।







