पाटन, पाटन नगर देवांगन समाज अध्यक्ष और युवा अध्यक्ष चुनाव देवांगन भवन पाटन मे आज सम्पन्न हुआ इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर राज देवांगन ने 209 मत तथा युवा अध्यक्ष चिरंजीव देवांगन 118 मतो से विजय हुए। चुनाव को लेकर सुबह से ही देवांगन भवन मे भारी गहमा-गहमी रही। चुनाव में कुल 1074 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। विजयी घोषित होने पर समर्थको ने पुष्प माला पहना क़र बधाई दी







