by- yousuf.✍🏾
अंडा// दुर्ग //
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में किसान नेता एवं जनपद संघ जिला दुर्ग के अध्यक्ष ढालेश साहू शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने बूथ पर पहुँचकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने में सहयोग किया तथा अभियान में लगे स्वास्थ्य कर्मियों और कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के दौरान ढालेश साहू ने कहा कि पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे पाँच वर्ष तक के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक पिलाएँ, ताकि देश को स्थायी रूप से पोलियो मुक्त बनाए रखा जा सके।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत रिसामा के सरपंच रोशन लाल साहू, मितानिन जानकी पटेल, शैल यादव, प्रभा साहू एवं कोतवाल केशव चौहान सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने अभियान को सफल बनाने में सहयोग का संकल्प लिया।







