by-yousuf.✍🏾
अंडा// दुर्ग //
जनपद सभागार दुर्ग में सरपंच संघ की बैठक सम्पन्न होने के बाद कलेक्टर महोदय को पंचसूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया जिसमें 15 वें वित्त की राशि अभी तक नहीं आया है जिससे मूलभूत सुविधा जल,सफाई,बिजली आदि कार्य बाधित है,यदि 15 दिवस के भीतर राशि पंचायतों को नहीं प्रदान किया गया तो तालाबंदी किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
ग्राम पंचायतों में कार्य एजेंसी को मुक्त,पीएम आवास की राशि 2.50 लाख व प्रथम मंजिल में बनाने की अनुमति, मनरेगा कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ करने व सरपंचों का मानदेय 15000,उपसरपंचो का 5000 एवं पंचों का मानदेय 2000 प्रतिमाह किया जाने जैसे पांच सूत्रीय मांग है।इस अवसर पर सरपंच संघ अध्यक्ष युगल किशोर साहू,उपाध्यक्ष अरुण गौतम ,सचिव अनिल बंजारे, मीडिया प्रभारी किर्तन साहू,सरपंच गण रोशन लाल साहू, दिग्विजय सिन्हा,चुम्मन यादव,मीना यादव,भूपेंद्र टंडन,गंगिया रावते,माधो लाल देवांगन,इंद्रजीत साहू,दुष्यंत कुमार साहू,कमल देवांगन,माखन साहू,अमन नारंग आदि उपस्थित रहे।







