देवांगन समाज के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव आज, अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार देवांगन भी मैदान मे, भारी कश्मकश के बिच आज मिलेगा नया अध्यक्ष

[adsforwp id="60"]

नगर देवांगन समाज के अध्यक्ष पद के चुनाव आज सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी चुनाव की सम्पूर्ण तैयारी कल शाम रात तक पूरी की गईं.चुनाव अधिकारी मनीराम देवांगन ने बताया कि आज सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। शनिवार रात तक चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. चुनाव मे करीब 1500 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव को लेकर युवा वर्ग नौजवानो मे काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है.सार्वजनिक जगहों पर हो रही चर्चा, प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार राजकुमार देवांगन नए अध्यक्ष हो सकते है. उनके मिलनसार सरल छवि व समाज के प्रति सेवाभाव व पूर्व मे समाजिक गतिविधि को लोग इस बार भुनाने का प्रयास करेंगे. जिसका फायदा राजकुमार को मिल सकता है. प्राप्त जानकारी अनुसार
इस चुनाव में नगर देवांगन समाज के अध्यक्ष पद के लिए राज कुमार देवांगन और नीरज चंद देवांगन के मध्य तथा युवा अध्यक्ष के लिए छोटे लाल देवांगन और चिरंजीव देवांगन के मध्य सीधा मुकाबला है। च सभी प्रत्याशियों ने सुबह से ही घर-घर जाकर अपना अपना प्रचार किया है। आज दोपहर बाद नगर देवांगन समाज को नया अध्यक्ष और युवा अध्यक्ष मिल जाएगा

Leave a Comment


[democracy id="1"]

पाटन ब्लाक के समस्त अधिकारी कर्मचारी जिला स्तरीय आंदोलन स्थल दुर्ग में होने शामिल, 29,30,31 दिसम्बर को प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी अवकाश लेकर करेंगे अनिश्चित कालीन आंदोलन – महेन्द्र कुमार साहू

पाटन ब्लाक के समस्त अधिकारी कर्मचारी जिला स्तरीय आंदोलन स्थल दुर्ग में होने शामिल, 29,30,31 दिसम्बर को प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी अवकाश लेकर करेंगे अनिश्चित कालीन आंदोलन – महेन्द्र कुमार साहू

[adsforwp id="47"]