छ. ग. के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से सौजन्य भेंट कर संत समागम में आने के लिए किया आमंत्रित

[adsforwp id="60"]

गुण्डरदेही/ छ. ग. के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं पूर्व मुख्यमंत्री व विधान सभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से सौजन्य भेंट कर संत समागम में शामिल होने के लिए कबीर पंथ समाज ने आमंत्रण पत्र सौंपा गया
कबीर पंथ साहू समाज के अध्यक्ष सतीश साहू ने बताया कि सत्संग समारोह एवं छ. ग. कबीरपंथी साहू समाज प्रदेश स्तरीय वार्षिक अधिवेशन तीन दिवसीय 9,10, एवं 11 जनवरी को आयोजित की गई है कार्य क्रम के प्रथम दिवस पर सुबह 9 बजे, शोभायात्रा युवा कबीर सेवार्थी संघ, बालक बालिका एवं समाज के महिला, पुरुषों द्वारा निकाली जाएगी, दोपहर 2 बजे से आमंत्रित पूजनीय संत गणों धर्माधिकारी श्री सुधाकर साहेब जी कबीर आश्रम खरसिया, श्री त्रिलोकी साहेब जी कबीर आश्रम पोतियाडीह धमतरी श्री सत्येंद्र साहेब जी कबीर मठ नादिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रवचन का रसपान करेंगे द्वितीय दिवस पर गुरु भूषण साहेब जी सूरत गुजरात एवं प्रेम दास शास्त्री साहेब द्वारा गुरु पूजा, भेट बंदंगी गुरु आरती कर प्रवचन का रसपान करेंगे, अतिथियों का स्वागत, सम्मान, सामाजिक परिचर्चा , कबीर प्रश्न मंच एवम् संध्या आरती, तृतीय दिवस अतिथियों का सम्मान समारोह, युवक युवती परिचय सम्मेलन , आदर्श विवाह एवं सात्विक चौका आरती के बाद समापन होगा, इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सतीश साहू, उपाध्यक्ष गुलशन कुमार साहू, सचिव घना राम साहू, सामाजिक कार्यकर्ता थानसिंह मंडावी, शम्भु साव, छम्मन दास साहू उपस्थित थे

Leave a Comment


[democracy id="1"]

पाटन ब्लाक के समस्त अधिकारी कर्मचारी जिला स्तरीय आंदोलन स्थल दुर्ग में होने शामिल, 29,30,31 दिसम्बर को प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी अवकाश लेकर करेंगे अनिश्चित कालीन आंदोलन – महेन्द्र कुमार साहू

पाटन ब्लाक के समस्त अधिकारी कर्मचारी जिला स्तरीय आंदोलन स्थल दुर्ग में होने शामिल, 29,30,31 दिसम्बर को प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी अवकाश लेकर करेंगे अनिश्चित कालीन आंदोलन – महेन्द्र कुमार साहू

[adsforwp id="47"]