हैकरो से लोग परेशान, पाटन मे फिर हुआ मोबाईल हैक, व्हाट्सअप के जरिए लोगो को भेज़ रहे फर्जी लिंक, पीड़ित नें कराई पाटन थाने मे रिपोर्ट दर्ज

[adsforwp id="60"]

पाटन – आज पाटन मे फिर मोबाईल हैकर द्वारा मोबाईल के व्हाट्सऐप को हैक क़र लिया गया, हैकर द्वारा पीड़ितलोकेश देवांगन के व्हाट्सऐप से लोगो को फर्जी RTO ई चालान ऐप भेजा जा रहा है व लोगो को अपशब्द लिख क़र भेज़ रहे है, इस कृत्य से अनजान लोग लिंक को ओपन क़र हैकर के जाल मे फ़स क़र अपना मोबाईल व व्हाट्सग्रूप साईट के माध्यम से बदनाम हो रहे है हैकर द्वारा वहाट्सप पर मेसेज भेजकर अभद्र व्यवहार भी किया जा रहा है. पीड़ित युवा नें इसकी शिकायत पाटन थाने मे इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराया है. व लोगो से इस लिंक को न खोलने व डाऊनलोड नहीं करने की अपील की है.

Leave a Comment

पाटन ब्लाक के समस्त अधिकारी कर्मचारी जिला स्तरीय आंदोलन स्थल दुर्ग में होने शामिल, 29,30,31 दिसम्बर को प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी अवकाश लेकर करेंगे अनिश्चित कालीन आंदोलन – महेन्द्र कुमार साहू

[adsforwp id="47"]