पाटन – आज पाटन मे फिर मोबाईल हैकर द्वारा मोबाईल के व्हाट्सऐप को हैक क़र लिया गया, हैकर द्वारा पीड़ितलोकेश देवांगन के व्हाट्सऐप से लोगो को फर्जी RTO ई चालान ऐप भेजा जा रहा है व लोगो को अपशब्द लिख क़र भेज़ रहे है, इस कृत्य से अनजान लोग लिंक को ओपन क़र हैकर के जाल मे फ़स क़र अपना मोबाईल व व्हाट्सग्रूप साईट के माध्यम से बदनाम हो रहे है हैकर द्वारा वहाट्सप पर मेसेज भेजकर अभद्र व्यवहार भी किया जा रहा है. पीड़ित युवा नें इसकी शिकायत पाटन थाने मे इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराया है. व लोगो से इस लिंक को न खोलने व डाऊनलोड नहीं करने की अपील की है.







