नगर निगम रिसाली के जनप्रतिनिधियों के साथ विधायक प्रतिनिधि श्री गोविंद साहू ने दुर्ग ग्रामीण विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) माननीय दाऊ ललित चंद्राकर जी के निवास, दुर्ग पहुँचकर गजमाला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया एवं उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक दाऊ ललित चंद्राकर जी द्वारा नगर निगम रिसाली क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में गोविंद राम साहू (निवासी – डुडेरा) को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। गोविंद राम साहू पूर्व में एक अनुभवी किसान नेता के रूप में सक्रिय रहे हैं तथा उन्होंने किसानों के हितों की रक्षा एवं ग्रामीण समाज की सेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
इस नियुक्ति के पश्चात निवर्तमान पार्षदों सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गोविंद राम साहू को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से पार्षद विक्रम चंद्राकर, पार्षद पप्पू चंद्राकर, हरीश नायक पार्षद,पार्षद मनीष यादव, सांसद प्रतिनिधि इंद्रजीत सोनवानी, शैलेन्द्र सेन्डे, रंजन सिन्हा, छाया पार्षद दुर्गेश साहू, परमेश्वर साहू, नंदू साहू, अजय साहू, राजू जंघेल, अनुपम साहू, विक्की चंद्राकर, सविता, गजेन्द्री कोठारी, मयंक सिन्हा, हरिश नारायण प्रसाद निर्मलकर, लक्ष्मण राव, रोहित चंद्राकर, नायक नारायण निर्मलकर, उदराज साहू, रंजना मानिकपुरी, ओंकार साहू, डी. साई, गेंद लाल जंघेल, राजू राम, राजेश यादव (गांधी बाग), प्रेम नारायण वर्मा, युवराज साहू, मनोहर देशमुख, नंदकुमार साहू, विक्की गर्ग, मनोहर विश्वकर्मा, नासिर भाई, विष्णु साहू, रचना मानिकपुरी, राजू देवांगन, खेमिन साहू, धनेश्वरी मानिकपुरी, किरण देवी मानिकपुरी, सुजा साहू, नर्गिस मानिकपुरी, अनिल साहू, महावीर साहू, जीवराखन साहू सहित अनेक समाजसेवी एवं नागरिक उपस्थित रहे।
गोविंद राम साहू की नियुक्ति से नगर निगम रिसाली क्षेत्र को एक कुशल, विश्वसनीय एवं अनुभवी प्रतिनिधि प्राप्त हुआ है, जो जनहित एवं क्षेत्रीय विकास के कार्यों में पूरी तत्परता से योगदान देंगे। विधायक प्रतिनिधि श्री गोविंद राम साहू ने कहा कि उनकी प्रथम प्राथमिकता क्षेत्र में सड़क, पेयजल एवं स्वच्छता जैसी मूलभूत समस्याओं का त्वरित समाधान करना होगी।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।







