मुस्लिम एकता मंच के संस्थापक सदस्यों नें एस. आई.रुखसाना बानो व इंग्लिश की व्याख्याता सलमा बेगम को किया सम्मानित

[adsforwp id="60"]

वरिष्ठ पत्रकार मो.युसुफ खान——–

दुर्ग // अंडा //
मुस्लिम एकता मंच पाटन एवं दुर्ग ग्रामीण विधान सभा के बैनर तले मुस्लिम हमसफर रिश्ता कॉन्फ्रेंस (शादी योग्य युवक युवती) परिचय सम्मेलन का आयोजन 14 दिसंबर2025 को कुर्मी भवन पाटन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, अध्यक्षता शहर सिरतुन्नबी कमेटी रायपुर के सदर सोहेल सेठी, विशिष्ट अतिथि के रूप में नायब तहसीलदार ,अहमद अली रिजवी शिशु रोग विशेषज्ञ,डॉक्टर मजहर हुसैन तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर तस्लीम अंजुम, डीएसपी मोहम्मद अब्दुल शरीफ खान, थाना पाटन के एस आई मोहम्मद जलालुद्दीन कुरैशी, विभिन्न जमा मस्जिदों के सदर सहित समाज के लोग शामील हुए।

इस परिचय सम्मेलन मे
एस. आई.पुलिस विभाग में चयनित ग्राम निकुम की बेटी रुखसाना बानो व शास. उच्च.माध्य.स्कूल मतवारी की इंग्लिश की व्याख्याता सलमा बेगम का सम्मान बुके,शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर मुस्लिम एकता मंच के संस्थापक सदस्य सफीर खान,मो.युसुफ खान के द्वारा सम्मान किया गया। इस दौरान हाजी शकील मोहम्मद,डा रहीम खान,चांद खां,नवाब खान,शेख मजीद, रफीक खान, अय्युब खान,शेख साजिद, रहमुद्दीन कुरैशी,हाजी इब्राहिम,हाजी नबी खान सहित मुस्लिम एकता मंच के सभी ओहदेदारों एवं सदस्यों का आयोजन में विशेष सराहनीय सहयोग रहा।

Leave a Comment


[democracy id="1"]

पाटन ब्लाक के समस्त अधिकारी कर्मचारी जिला स्तरीय आंदोलन स्थल दुर्ग में होने शामिल, 29,30,31 दिसम्बर को प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी अवकाश लेकर करेंगे अनिश्चित कालीन आंदोलन – महेन्द्र कुमार साहू

पाटन ब्लाक के समस्त अधिकारी कर्मचारी जिला स्तरीय आंदोलन स्थल दुर्ग में होने शामिल, 29,30,31 दिसम्बर को प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी अवकाश लेकर करेंगे अनिश्चित कालीन आंदोलन – महेन्द्र कुमार साहू

[adsforwp id="47"]