विमलथापा भिलाई———-
77वें अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य पर आर्मी ऑफिसर, पुलिस ऑफिसर, प्रोफेसर, वरिष्ठ पत्रकार,टीचर्स, डॉक्टर्स, एडवोकेट्स सामाजिक कार्यकर्ताओ, स्कूल के छात्रों ,महानुभावों एवं पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित
” भारतीय संविधान किसी के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करता इसलिए सबको मिलकर मानव अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठानी चाहिए और समाज को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाना जरूरी है ”
छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) : सामाजिक संगठन विश्व मानवाधिकार परिषद द्वारा महाराष्ट्र राज्य के जनपद छत्रपति संभाजी नगर औरंगाबाद में हज हाउस के ऑडिटोरियम हाल में आयोजित किया गया।10 दिसंबर को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की 77 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संगठन के संस्थापक / राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर एम आर अंसारी जी की अध्यक्षता में वी एम पी भारत गौरव अवार्ड 2025 का आयोजन किया गया। जिसको संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एम आर अंसारी ने बताया कि हमें अपने साथियों पर गर्व है, क्योंकि इतने बड़े प्रोग्राम को सफल बनाने में सभी साथियों का बहुत बड़ा सहयोग रहा है जिसको हम भुला नहीं सकते। साथ ही साथ में ये भी बताना चाहता हूं कि अगर जहां भी हमारे सदस्यों के साथ या समाज के किसी भी वर्ग के साथ अत्याचार, उत्पीड़न होता है तो विश्व मानवाधिकार परिषद की टीम उसके साथ खड़ी रहेगी।और जिन सदस्यों ने मेरे ऊपर विश्वास किया उसके लिए हम उस जिम्मेदारी को निभाएंगे और हम सभी साथियों को विश्वास दिलाते हैं कि हमारा मकसद है मानवाधिकार संरक्षण के लिए आम लोगों की मदद करना।
अगर आप सभी साथियों का ऐसा ही साथ मिलता रहा तो हम अपने विश्व मानवाधिकार परिषद को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना कोई मुश्किल काम नहीं होगा। इसलिए हमें पूरा विश्वास है कि मेरे सभी सहयोगी, हित चिंतक मेरे साथ जुड़े रहेंगे यह मुझे पूर्ण रूप से विश्वास है। आज जो इतनी बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित हैं इससे मुझे गर्व महसूस हुआ मैं सभी राज्यों से आए साथियों को लगन से मानवाधिकार संरक्षण में काम करने वाले पदाधिकारियों एवं भिन्न भिन्न प्रदेशों से आने वाले महमानो को बधाई देना चाहता हूं कि आप संगठन का एक अटूट हिस्सा है। और प्रोग्राम के कवरेज के लिए आए हमारे मीडिया बंधुओं का बहुत बड़ा साथ मिला है इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते डाक्टर एम आर अंसारी ने आभार व्यक्त किया।
वी एम पी भारत गौरव अवार्ड सम्मेलन में देश एवं विदेश से आए हुए महमानो मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि एवं अवॉर्ड प्राप्त करने वाले महानुभावों एवं विश्व मानवाधिकार परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।
वी एम पी भारत गौरव अवार्ड में शामिल लगभग 500 से अधिक महान हस्तियों,पदाधिकारियों एवं महानुभावों जिनके द्वारा अपने अपने कार्य क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल 136 बटालियन के कर्नल निर्देश साह जी ने बताया कि विश्व मानवाधिकार परिषद संगठन बहुत अच्छा काम कर रहा है हम संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर एम आर अंसारी जी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी सय्यद लायक एवं उनकी टीम को इस प्रोग्राम के आयोजन के लिए बधाई देते है क्योंकि हमने खुद विश्व मानवाधिकार परिषद संगठन का काम देखा है ये संगठन हर क्षेत्र में बहुत ही अच्छा काम कर रहा है अगर हर संगठन इसी तरह से काम करे तो आम जनता अपने अधिकारों से वंचित नहीं रह सकती है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रेव.फादर लेस्ली रोड्रिग्स
ने भी मानवाधिकार संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर आए हुए महमानो को विधिवत रूप से जानकारी दी। और बताया कि विश्व मानवाधिकार परिषद संगठन जिस तरह काम कर रहा है हम उम्मीद कर रहे हैं कि आप सभी लोग इसी तरह काम करते रहेंगे और लोगों को उनके अधिकारों के लिए जागरूक करते रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि स्वाती शाह मैडम ने बताया कि विश्व मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर एम आर अंसारी जी ,हाजी सय्यद लायक साहब एवं उनकी पूरी टीम बहुत ही अच्छा काम कर रही है क्योंकि यही एक ऐसा संगठन हैं जो हर क्षेत्र में काम कर रहे है।
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं चेयरमैन सलाहकार बोर्ड मौलाना अनवारुल हक ने कहा कि मानवाधिकार के अधिकार हमारे पास इसलिए हैं क्योंकि हम मनुष्य हैं। राष्ट्रीयता, लिंग, राष्ट्रीय या जातीय मूल, रंग, धर्म, भाषा या किसी अन्य स्थिति की परवाह किए बिना ये हम सभी के लिए सार्वभौमिक अधिकार हैं।
इनमें सबसे मौलिक, जीवन के अधिकार से लेकर वो अधिकार शामिल हैं जो जीवन को जीने लायक बनाते हैं, जैसे कि भोजन, शिक्षा, काम, स्वास्थ्य और स्वतंत्रता का अधिकार।
राष्ट्रीय महासचिव शेख हमीदुल्ला जी ने बताया कि आम जनता को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए
और संगठन के सदस्यों द्वारा जहां-जहां मानव अधिकारों का उल्लंघन हो उसके खिलाफ आवाज उठाने का काम करें। अधिकतर मामले महिला उत्पीड़न बच्चों का शोषण एफ आई आर दर्ज न होना न्याय में विलंब किए जाने आदि के होते हैं कहा कि मानवाधिकारों को मोटे तौर पर कई बुनियादी अधिकारों के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जिनके बारे में दुनिया भर के लोग सहमत हैं कि वे आवश्यक हैं। इनमें जीवन का अधिकार, निष्पक्ष सुनवाई का अधिकार, यातना और अन्य क्रूर और अमानवीय व्यवहार से मुक्ति, बोलने की स्वतंत्रता, धर्म की स्वतंत्रता और स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्याप्त जीवन स्तर का अधिकार शामिल हैं।
हाजी सय्यद लायक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बताया कि हम सभी समाज के लोगों के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी इसी तरह करते रहेंगे। क्योंकि हमारा मकसद ही देशहित में जनहित के कार्य करना और आम जनता के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ना।
मोहम्मद मोहसिन खान जी ने कहा कि विश्व मानवधिकार परिषद देशभर में समाज हित में कार्य करने के लिए जाना जाता है हम अपने स्तर से निर्दोष लोगों के मुकदमे लड़ने, जेलों में बंद निर्दोष कैदियों की मदद, शिक्षा सुरक्षा स्वास्थ्य को लेकर बड़े स्तर पर अभियान, गरीब बेसहारा लोगों की मदद करने का संगठन शुभ कार्य कर रहा है और करता रहेगा। और हम संगठन के माध्यम से सभी प्रदेशों में आम जनता को उनके अधिकारों प्रति शिविर कैम्प लगाकर जागरुक करने का कार्य कर रहे है और हमारा प्रयास है कि हम सभी साथी इसी तरह आगे भी करते रहेंगे। शेख सादिक अहमद जी ने बताया कि हमारा मकसद है कि आम जनता पूर्ण रूप से शिक्षित हो जिससे वह अपने अधिकारो को जान और समझ सके।
हमारा प्रयास है कि हम संगठन के माध्यम से आम आदमी को उनके अधिकारों के प्रति उनमें जागरूकता लाने का काम करे। जिससे उनको अपने अधिकारो की जानकारी मिल सके।
डॉक्टर जी एस कंबोज जी ने बताया कि हम विश्व मानवाधिकार परिषद के माध्यम से फ्री मेडिकल लगाकर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और ये सेवाएं आगे भी जारी रहेगी।
एडवोकेट ज्योति तोषनीवाल मालू ने बताया कि हमने तो अपना पूरा जीवन ही विश्व मानवाधिकार परिषद को समर्पित कर दिया है। विश्व मानवाधिकार परिषद से जुड़ने के बाद हमको वह ताकत मिली है जिससे हमने हजारों निर्दोष लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है। डाक्टर एस के पुनिया जी ने बताया कि विश्व मानवाधिकार परिषद एक ऐसा संगठन है जो किसी के साथ भेदभाव नहीं करता है सभी को बराबर सम्मान देता है हमें गर्व है ऐसे संगठन से जुड़े हैं।
एडवोकेट हादी अहमद कादरी जी ने बताया कि हम अपने प्रदेश में सभी समाज के लोगों के लिए काम करते हैं हमने शिक्षा, मेडिकल, के अलावा हर तरह से ग़रीब असहाय लोगों की मदद करते हैं और इस कार्य को आगे भी इसी तरह करता रहूंगा। राष्ट्रीय प्रमुख मीडिया प्रभारी वाई के नारायणपुरकर जी ने बताया कि हम एक पत्रकार होने के नाते जितना हो सकेगा मीडिया के माध्यम से संगठन के द्वारा उठाई जा रही मानव हित में आवाज़ को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आवाज़ बुलंद करेंगे।
तालिब बेग ने बताया कि हम अपने प्रदेश महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष में किसी भी प्रदेश में अगर आम जनता के अधिकारों का हनन होता है और हमारे संगठन के पास जानकारी आती है हम उनकी मदद के लिए वहां पहुंचते है।
शेख नावेद रशीद प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र ने बताया कि हमारा मकसद ही मानवाधिकार संरक्षण के लिए कार्य करना।
शेख मस्तान साहेब प्रदेश अध्यक्ष आंध्र प्रदेश ने बताया कि हम अपने प्रदेश में लोगो को उनके अधिकारों के लिए काम करते हैं और करते रहेंगे हमारी टीम संपूर्ण प्रदेश जागरूकता कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक करने का काम करती है।
इसके अलावा वरिष्ठ समाजसेवी माइनॉरिटी फ्रंट के अध्यक्ष और महाराष्ट्र राज्य के ट्यूरिज्म एंड ऐडमिनिस्ट्रेशन में इकलौते पी एच डी होल्डर डाक्टर फिरोज खान साहब ने सभी पदाधिकारियों एवं आए हुए महमानो को मानवाधिकार संरक्षण से संबंधित लोगों को जानकारी दी और बताया कि विश्व मानवाधिकार परिषद संगठन मानवाधिकार संरक्षण के लिए जो कार्य कर रहा है वह कार्य सराहनीय है और आज का ये अवॉर्ड समारोह का आयोजन साल भर किए गए कार्यों के लिए उनकी हौसला अफजाई के लिए रखा गया है जिससे सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में और मेहनत और लगन से कार्य करें।
और हम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर एम आर अंसारी जी के साथ ही साथ इस प्रोग्राम आयोजन के लिए हाजी सय्यद लायक, एडवोकेट हादी अहमद कादरी साहब, श्री वाई के नारायणपूरकर जी, मोहम्मद मोहसिन खान, एडवोकेट ज्योति तोषनीवाल मालू,शेख सादिक अहमद एवं शेख रशीद,शेख नावेद जी को प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए बधाइयां देता हूं।इस मौके पर देश एवं विदेश में मानवाधिकार संरक्षण के लिए बेहतर कार्य करने वाले लगभग 500 से अधिक महानुभावों को ट्राफी, मेडल और सर्टिफिकेट देकर वी एम पी भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया।
प्रोग्राम में शामिल होने वाले पदाधिकारियों एवं महानुभावों में
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल 136 बटालियन के कर्नल निर्देश शाह, रेव फादर लेस्ली रोड्रिग्स, लेफ्टिनेंट कर्नल अमित चंद्रकांत प्रभु, लेफ्टिनेंट कर्नल डी के सिंह,एम.अनवारुल हक,
डाक्टर जी एस कंबोज,बी दिलीप कुमार,एडवोकेट सय्यद हादी अहमद कादरी, वरिष्ठ पत्रकार शोएब खुसरो,वाई के नारायणपूरकर,तालिब बेग, एडवोकेट ज्योति तोषनीवाल मालू, गुलाम गौस खान,डॉ एस के पुनिया, डाक्टर एन आर सत्यार्थी, फातिमा तालिब बेग, जिला सूचना अधिकारी डाक्टर मिलिंद प्रमिला मधुकर दुसाने, प्रदीप विजय पवार(पीआईबी सी बी सी) वरिष्ठ पत्रकार दैनिक लोकमत स.सो. खंडाककर, प्रोफेसर डाक्टर प्रमोद हेरोद,डाक्टर शिल्पारानी डोंगरे, सोहेल सय्यद लायक, खुर्शीद याकूब नायक,शेख मस्तान साहब,महताज बेगम,एस अब्दुल सुबहान, बालाराम शर्मा,कुलवंत सिंह,मौसमी सिन्हा, सितेश सोनी रफीक खान, बालाराम शर्मा, नासिर वसीम शेख,सैयद कबीर गिलानी, विष्णुकांत, श्रीमती प्रभा सोनी,सरोज नागवंशी,डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह,आचार्य शंकर प्रसाद, हाफिज अली, सय्यद हसन इमाम, गौतम घोष, महताब वारसी, लखन पचांगे, अय्यूब अहमद खान,सय्यद जुल्फिकार, शेख अजीम, शिवा कुमार, शेख अहमदुल्ला, अनवर खान अल्लाबक्स शेख शाहिद, शेख परवीन,शेख रशीद बम्बू वाले, शैलेश बचुट् ,आफरीन अय्यूब शेख, हाजी फिरोज अब्बास पठान, शेख शोएब अनवर, मोहम्मद अली, लतीफ भाई कुरैशी, मुर्तजा इमाम, विद्या निकम, संजय बनसोडे,
एम.ए. बारी सर ,इलियास किरमाणी, नासेर नाहदी चाऊस, डाक्टर रविन्द्र तांदले, गणेश चौहान, डाक्टर साजिद खान, शेख अबू फ़हीम,सय्यद सिकंदर, एवेज गफ्फार काजी, एडवोकेट अभिजीत दिलीप पवार, शेख जलील, शेख आकिब,सय्यद सैफुद्दीन, हुसैन खान पठान, आबिद मजहर शेख,सय्यद मुख्तार, सूबेदार हाजी सय्यद इस्माइल, सय्यद निजामुद्दीन, शेख आसिफ सलीम, बाबूराव बाजीराव जाधव, शेख हाजी जलील फदेहाबाद, एडवोकेट साजिद, परवीन सय्यद मंसूर , शेख लतीफ, शेख समसुद्दीन, शेख हाजी इलियास, हसन बाबा एम पी, हरिबाबू शुक्ला, शिल्पी सिंह बालक राम कुशवाहा, डाक्टर अवध बिहारी, शेख उमर, रियाजउद्दीन सुल्तान काज़ी,शेख वाजिद, शेख अतहर ,छाया जाधव, शेख फय्याज,पठान मोहसिन खान, वसीम मोमिन, अनीश बेग, असगरी बेगम, असद कुरैशी, इसके अलावा नेपाल से समाजसेवी नीतू कोइराला इसके अलावा भिन्न भिन्न प्रदेशों से आए सैकड़ों पदाधिकारियों,आर्मी ऑफिसर, सैनिक ,पुलिस ऑफिसर, प्रोफेसर, संपादक /पत्रकार, टीचर्स, स्कूल के छात्र, इंजीनियर्स, बिजनेसमैन, एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ, अधिवक्ताओं, डॉक्टर्स एवं अन्य महानुभावों को राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर एम आर अंसारी जी द्वारा ट्राफी,सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तर के प्रोग्राम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी अपने परिवार के साथ शामिल हुए इस मौके पर ऑल इंडिया प्रेस परिषद की और जोर शोर के साथ सम्मान किया गया। प्रोग्राम सम्पन्न होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर एम आर अंसारी जी एवं प्रोग्राम संयोजक हाजी सय्यद लायक साहब ने सभी का आभार व्यक्त किया।







