विमल थापा भिलाई———–
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छत्तीसगढ़ प्रदेश का 58 वां प्रदेश अधिवेशन दिनांक 19, 20 एवं 21 दिसंबर 2025 को दुर्ग जिले के भिलाई स्थित सेक्टर-6 सिविक सेंटर के कला मंदिर में भव्य रूप से आयोजित होने जा रहा है। इस तीन दिवसीय प्रदेश अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों से 550 से अधिक विद्यार्थी प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे, जो संगठन की विचारधारा, कार्यदिशा एवं भावी योजनाओं पर मंथन करेंगे।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छत्तीसगढ़ सत्र 2025-26 हेतु नव-निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विकास कुमार पाण्डेय (बिलासपुर) एवं प्रदेश मंत्री श्री अनंत सोनी (अंबिकापुर) दिनांक 19 दिसंबर को अधिवेशन के उद्घाटन सत्र के पश्चात औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
अधिवेशन से पूर्व दिनांक 18 दिसंबर को प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। वहीं 19 दिसंबर को अभाविप ध्वज का ध्वजारोहण एवं वंदेमातरम् गीत के साथ अधिवेशन का औपचारिक शुभारंभ होगा। इसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित बघेल द्वारा अधिवेशन की प्रस्तावना प्रस्तुत की जाएगी तथा प्रदेश मंत्री श्री यज्ञदत्त वर्मा द्वारा वार्षिक कार्यक्रमों का वृत्त प्रतिवेदन रखा जाएगा। इसके उपरांत सत्र 2024-25 की प्रदेश कार्यकारिणी को भंग किया जाएगा एवं निर्वाचन अधिकारी द्वारा नवीन अध्यक्ष एवं मंत्री पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की परंपरा के अनुरूप अधिवेशन स्थल का नामकरण महापुरुषों के नाम पर किया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष अधिवेशन स्थल का नाम “धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा” के नाम पर रखा गया है। इसी परिसर में आयोजित प्रदर्शनी का नाम कारगिल युद्ध में शहीद कौशल यादव जी के नाम पर रखा गया है, जिसका उद्घाटन 18 दिसंबर शाम 05 बजे होगा। इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल (रजत जयंती वर्ष के विशेष संदर्भ में), राष्ट्रीय शिक्षा नीति, अभाविप के शिल्पकार प्रो. यशवंतराव केलकर जी का जीवन दर्शन, तथा प्रदेश के सभी जिलों के प्रमुख कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया जाएगा। संपूर्ण प्रदर्शनी की थीम संघ शताब्दी वर्ष पर आधारित रहेगी, प्रदर्शनी उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व क्षेत्रीय कार्यवाह श्री बिसरा राम यादव जी एवं स्त्री रोज विशेषज्ञ डॉ. मानसी गुलाटी जी उपस्थित रहेगी वहीं अधिवेशन सभागार का नामप्रसिद्ध भारतीय लोक संगीतकार “पद्मश्री पुनाराम निषाद जी” के नाम पर रखा गया है।
अभाविप प्रत्येक अधिवेशन में क्षेत्रीय एवं समसामयिक विषयों पर प्रस्ताव प्रस्तुत करती है। इसी क्रम में इस प्रदेश अधिवेशन में तीन प्रमुख प्रस्ताव प्रतिनिधियों के समक्ष रखे जाएंगे-
प्रस्ताव क्रमांक 01: शिक्षा बने रोजगार का साधन, शैक्षणिक गुणवत्ता हो छत्तीसगढ़ की प्राथमिकता
प्रस्ताव क्रमांक 02: छत्तीसगढ़ की परंपराएं ही स्वच्छ वातावरण और स्वस्थ समाज का मूल
प्रस्ताव क्रमांक 03: नशा मुक्त छत्तीसगढ़
इन प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा एवं सुझावों के पश्चात सर्वसम्मति से पारित किया जाएगा। प्रस्ताव पारित होने के बाद अभाविप का प्रतिनिधिमंडल
इन्हें सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेगा तथा मांगों की पूर्ति तक निरंतर कार्य करेगा।
अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में प्रदेश के यशस्वी उपमुख्यमंत्री एवं अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता श्री अरुण साव जी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माननीय राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री आशीष चौहान जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मंडावी जी एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री चेतस सुखड़िया जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
अधिवेशन के दूसरे दिन 20 दिसंबर को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ की पारंपरिक सांस्कृतिक वेशभूषा में सहभागिता करेंगे। शोभायात्रा राजेंद्र पार्क दुर्ग से प्रारंभ होकर पुराना बस स्टैंड दुर्ग समाप्त होगी जहाँ प्रदेश के चयनित छात्र नेता शिक्षा, सामाजिक विषयों, रजत जयंती वर्ष एवं नक्सलवाद जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। इसके पश्चात अधिवेशन स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें पंथी नृत्य सहित कार्यकर्ताओं द्वारा तैयार की गई विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी।
अधिवेशन का समापन 21 दिसंबर को होगा। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री श्री अनंत सोनी द्वारा 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती), छात्रावास सर्वेक्षण अभियान एवं वंदेमातरम् @150 एवं प्रदेश भर में होने वाले विश्विद्यालय आंदोलन जैसे आगामी कार्यक्रमों एवं योजनाओं की घोषणा की जाएगी। इसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विकास कुमार पाण्डेय द्वारा सत्र 2025-26 की नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। प्रांत संगठन मंत्री द्वारा समारोप भाषण के साथ ध्वज अवतरण कर अधिवेशन की औपचारिक समाप्ति की जाएगी। तत्पश्चात आगामी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु नवीन एवं निवर्तमान प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी।मंचासिन अतिथी परिचय
आप है श्री यज्ञदत्त वर्मा जी आप प्रदेश मंत्री एवं रायपुर महानगर संगठन मंत्री है आप मूलतः कबीरधाम जिले से है। आपकी शिक्षा एम ए समाज शास्त्र विषय से हुई है। परिषद से आपका संपर्क 2013 से है, 2020 से आप पूर्णकालिक कार्यकर्ता है, आपने पूर्व में छात्र संघ अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, प्रदेश SFD संयोजक, प्रदेश SFS गतिविधि प्रमुख, बिलासपुर विभाग संगठन मंत्री आदि दायित्वों का निर्वहन किए है व छात्र हित में आपने जेल तक जाना पड़ा था वर्तमान में आप प्रदेश मंत्री एवं रायपुर महानगर संगठन मंत्री है। आपका केंद्र रायपुर है।
आप हैं श्री सुरेंद्र कौशिक जी है वर्तमान में आप भाजपा दुर्ग के जिला अध्यक्ष है आप सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करते आ रहे हैं आप पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुर्ग के जिला संयोजक रहे हैं आप अधिवेशन की दृष्टि से स्वागत समिति के सचिव है आपका निवास कसारीडीह, दुर्ग है।
आप हैं श्री प्रथम राव फुटाने जी आप छत्तीसगढ़ प्रदेश के मीडिया संयोजक एवं राष्ट्रीय मीडिया टोलीसदस्य हैंआपका निवास रायपुर हैं
आप है सुश्री भूमि राजपूत जी आप दुर्ग विभाग की विभाग छात्रा प्रमुख हैं आपकी शिक्षा bsc computer science से चल रही है आपका निवास सेक्टर 8 भिलाई है
आप है श्री आकाश कुमार साहू जी आप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भिलाई नगर के नगर मंत्री हैं आपकी शिक्षा CMA INTER तक हई है परिषद से आपका संपर्क 2019 से है वर्तमान में आप भिलाई के नगर मंत्री हैं आपका निवास भिलाई है।
प्रदेश मंत्री यज्ञदत्त वर्मा ने जानकारी दी







