दुर्ग, 15 दिसंबर 2025/ शासकीय पॉलिटेक्निक दुर्ग के पूर्व छात्र संघ द्वारा विगत दिवस एक दिवसीय ’मित्र कुंभ 2025’ पुनर्मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों और प्राचार्य, फैकल्टी समेत पूरे पॉलिटेक्निक परिवार को भावनात्मक रूप से जुड़े। यह आयोजन मुख्यतः सन् 1975 बैच के स्वर्ण जयंती वर्ष और सन् 2000 बैच के रजत जयंती वर्ष को समर्पित था।
कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से सन् 1974 से 2023 तक के करीब 150 पूर्व छात्रों ने भाग लिया और कॉलेज से अपनी गहरी जुड़ाव का अनुभव साझा किया। एलुमिनी असोसिएशन ने कॉलेज और वर्तमान छात्रों के उत्थान हेतु कई नई पहल की घोषणाएँ भी कीं। संस्था के संरक्षक एवं प्राचार्य श्री प्रकाश कुमार पांडे ने छात्रों को मार्गदर्शन दिया और असोसिएशन की सफलता पर बधाई दी। अध्यक्ष डॉ. हिमानी अग्रवाल ने इसे भविष्य की पीढ़ियों के लिए सहयोग का मजबूत मंच बताया। उपाध्यक्ष श्री हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने आयोजन की भव्यता और अनुशासन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. रचना सिंह ने किया। इस आयोजन ने दुर्ग पॉलिटेक्निक परिवार को एक मजबूत और सक्रिय एलुमिनी नेटवर्क के माध्यम से भविष्य में संस्था के विकास की दिशा में नए संकल्प दिए हैं।







