दुर्ग, 15 दिसंबर 2025/ शासन के निर्देशानुसार रजत जयंती महोत्सव के तहत आज साईन लेग्वेज डे के अवसर पर ब्राइट मूकबधिर एवं मंदबुद्धि विद्यालय, जवाहर नगर में अध्ययनरत 100 छात्र-छात्राओं के लिए खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रंगोली, कुर्सी दौड़, दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रतीक चिन्ह और संतवाना पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर नगर पालिक निगम दुर्ग के लोक कर्म विभाग प्रभारी एवं पार्षद, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग, विद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।







