गुण्डरदेही/ दुर्ग ग्रामीण विधायक एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ललित चंद्राकर को गुरु घासी दास जयंती ग्राम मुंडरा में 25 दिसम्बर को एवं ग्राम कोकड़ी में 15फरवरी महाशिव रात्रि व 16 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम धरोहर , महादेव हिरवानी की प्रस्तुति पर आने के लिए आमंत्रित किया गया एवं मांग पत्र सौंपा गया इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी, महामंत्री उतई मंडल प्रवीण यदु, सरपंच कोकड़ी युगल चंद्राकर, कुणाल कुर्रे, सुलेंद्र निर्मलकर, रवि कुर्रे, खिलेंद्र साहू, दुलेश साहू, जितेन्द्र साहू, वामन निर्मलकर उपस्थित थे








