डॉ. अम्बेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड 2025 के लिए चयन कथावाचक हरीश होंगे दिल्ली में सम्मानित

[adsforwp id="60"]

भारतीय दलित साहित्य अकादमी के तत्वाधान में दो दिवसीय 41वां राष्ट्रीय दलित साहित्यकार सम्मेलन पंचशील आश्रम झड़ौदा गांव (बुरारी बाई पास ) निरंकारी समागम ग्राउंड के सामने आउटर रिंगरोड , झड़ौदा माजरा मेट्रो स्टेशन , दिल्ली –84 में 12 एवं 13 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश के सभी राज्यों के , सभी भाषाओं के दलितोत्थान में जुटे समाजसेवी साहित्यकार , पत्रकार , लेखक , संपादक , आदि भाग लेंगे जिसमें दुर्ग जिला से पाटन ब्लॉक नगर उरला से आचार्य हरीश जी का योग्यता के आधार पर डॉ. अम्बेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड दिल्ली 2025 के लिए चयन किया गया है साथ ही अभिषेक टंडन , भगवती साहू का भी सम्मान होना है आचार्य हरीश जी को नगर गनियारी के जय मां विंध्यवासिनी महिला समिति के पदाधिकारियों श्रीफल भेंटकर सम्मान किया व उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर निर्मला भारती जी , लता मांडवी जी , लक्ष्मी ठाकुर जी , प्रेमलाल साहू जी , रामकुमार साहू जी , सोहन लाल साहू जी , अमर साहू जी , नर्मदा धीवर जी , सुमन देसलहरे जी , अनीस देसलहरे जी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]