दुर्ग, 09 दिसंबर 2025/ सांसद खेल महोत्सव 2025 में तृतीय चरण विधानसभा स्तर प्रतियोगिता 13 एवं 14 दिसम्बर 2025 समय-सारणी अनुसार सम्पन्न कराया जायेगा। दुर्ग लोकसभा में जिला दुर्ग / बेमेतरा को 09 विधानसभा (दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, वैशाली नगर, भिलाई, पाटन, अहिवारा, साजा, बेमेतरा एवं नवागढ़) क्षेत्रों में आयोजन किया जाना है। जिसमें क्लस्टर प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी अपने-अपने विधानसभा में निर्धारित तिथि 13 एवं 14 दिसम्बर 2025 को प्रातः 9 बजे से आयोजन समिति द्वारा निर्धारित स्थलों पर सम्पन्न कराया जायेगा।
कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपे है। आयुक्त नगर पालिक निगम, अपने अधीनस्थ सभी क्लस्टरों की पंजीकृत विजेता प्रतिभागी खिलाड़ियों को निर्धारित समय सारणी अनुसार प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित कराना सुनिश्चित करेंगे, एवं प्रतिभागी खिलाड़ी को प्रतियोगिता में सम्मिलित कराने हेतु सुरक्षित यातायात व्यवस्था करेंगे। विजेता प्रतिभागी खिलाड़ियों को निर्धारित समय सारणी अनुसार सूचित करना सुनिश्चित करेंगे। तृतीय चरण विधानसभा की प्रतियोगिता स्थल चयनित स्थल में, अपने ग्राम पंचायत (विधानसभा क्षेत्र) अंतर्गत निर्धारित प्रतियोगिता स्थल के खेल मैदान निर्माण के लिए (चूना, रस्सी, व्हालीवाल पोल, नेट एवं व्हालीबॉल तथा खो-खो पोल) एवं आवश्यक खेल सामग्री संबंधित निर्णायक, खेल प्रभारी को उपलब्ध करावें। साथ ही समस्त आयोजन में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने हुए। आयोजन स्थल पर पानी टैंकर, खेल मैदान में क्रीड़ागण निर्माण, साफ सफाई की व्यवस्था, एवं महिला खिलाड़ियों हेतु चेजिंग रूम व खिलाड़ियों एवं निणायकों व आफिसयल हेतु भोजन/स्वाल्पाहार व्यवस्था तथा साउण्ड सिस्टम, टेन्ट, कुर्सी, टेबल व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अधिनस्थ अधिकारी/कर्मचारी एवं 04 कम्प्यूटर ऑपरेटर जो पूर्व पंजीकृत खिलाड़ी की सत्यापन कर उन्हें टोकन प्रदान करेंगे व विजेता प्रतिभागी को सांसद प्रतियोगिता के लिए अपलोड करेंगे। प्रतियोगिता आयोजन से पूर्व समस्त संबंधित कर्मचारी / आफिसयल की बैठक आहुत कर अपने स्तर पर निर्धारित तिथियों में दायित्व सौप कर तृतीय चरण की प्रतियोगिता को सफल बनायेंगे। प्रतियोगिता समाप्ति पश्चात अपना प्रतिवेदन में प्रतियोगिता परिणाम में दस्तावेजों के साथ निज सचिव सांसद लोकसभा को प्रेषित करते हुए एक प्रति अपने पास संधारित रखेंगे। आयोजन में प्रोटेस्ट या दावा आपत्ति के संबंध में नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए विवाद का निवारण करेंगे।
अनुविभागीय अधिकारी (रा.), जिला दुर्ग/बेमेतरा मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज.प., सी.एम.ओ., स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से बैठक समन्वय कर खेल आयोजन को सफल बनायेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी जिला दुर्ग सांसद खेल महोत्सव, विधानसभा स्तरीय, तृतीय चरण एवं अन्य चरणों में भी आयोजन स्थल में क्रीडागण निर्माण एवं निर्णयन का कार्य सम्पादित करेंगे। साथ ही आयोजक द्वारा उनके क्षेत्र में आने वाले विद्यालयों के व्यायाम शिक्षकों की सेवाएं मांग अनुसार उपलब्ध करायेंगे। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आयोजन हेतु प्रभारी नियुक्त कर विकासखण्ड के माध्यम से अपने अपने विकासखण्ड में प्रतियोगिता आयोजन में सहयोग करेंगे व क्रीडागणन स्थल पर आयोजन समिति के निर्देश पर खेल करायेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दुर्ग/बेमेतरा, सांसद खेल महोत्सव विधानसभा /लोकसभा क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता के समस्त आयोजन स्थलों पर प्राथमिक उपचार चिकित्सा दल के साथ एंबुलेंस व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, दुर्ग/ भिलाई/धमधा/पाटन/बेरला/बेमेतरा/नवागढ़, जिला दुर्ग/बेमेतरा, प्रत्येक आयोजन स्तर पर महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु आयोजन स्थल क्षेत्र के थाना प्रभारियों को प्रतियोगिता स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, कराना सुनिश्चित करेंगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत अपने अधीनस्थ सभी क्लस्टरों की पंजीकृत विजेता प्रतिभागी खिलाड़ियों को निर्धारित समय सारणी अनुसार प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित कराना सुनिश्चित करेंगे, एवं प्रतिभागी खिलाड़ी को ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से प्रतियोगिता में सम्मिलित कराने हेतु सुरक्षित यातायात व्यवस्था करेंगे। विजेता प्रतिभागी खिलाड़ियों को निर्धारित समय सारणी अनुसार सूचित करना सुनिश्चित करेंगे। तृतीय चरण विधानसभा की प्रतियोगिता स्थल चयनित स्थल में, अपने ग्राम पंचायत (विधानसभा क्षेत्र) अंतर्गत निर्धारित प्रतियोगिता स्थल के खेल मैदान निर्माण के लिए (चूना, रस्सी, व्हालीवाल पोल नेट एवं व्हालीबॉल तथा खो-खो पोल) एवं आवश्यक खेल सामग्री संबंधित निर्णायक, खेल प्रभारी को उपलब्ध करावें। साथ ही समस्त आयोजन में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित एवं आयोजन स्थल पर पानी टैंकर, खेल मैदान में क्रीड़ागण निर्माण, साफ सफाई की व्यवस्था एवं महिला खिलाड़ियों हेतु चेजिंग रूम व खिलाड़ियों एवं निणायकों व आफिसयल हेतु भोजन/स्वाल्पाहार व्यवस्था तथा साउण्ड सिस्टम, टेन्ट, कुर्सी, टेबल व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अधिनस्थ अधिकारी/कर्मचारी एवं 04 कम्प्यूटर ऑपरेटर जो पूर्व पंजीकृत खिलाड़ी की सत्यापन कर उन्हें टोकन प्रदान करेंगे व विजेता प्रतिभागी को सांसद प्रतियोगिता के लिए अपलोड करेंगे। प्रतियोगिता आयोजन से पूर्व समस्त संबंधित कर्मचारी /आफिसयल की बैठक आहुत कर अपने स्तर पर निर्धारित तिथियों में दायित्व सौप कर तृतीय चरण की प्रतियोगिता को सफल बनायेंगे। प्रतियोगिता समाप्ति पश्चात अपना प्रतिवेदन में प्रतियोगिता परिणाम में दस्तावेजों के साथ निज सचिव सांसद लोकसभा को प्रेषित करते हुए एक प्रति अपने पास संधारित रखेंगे। आयोजन में प्रोटेस्ट या दावा आपत्ति के संबंध में नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए। विवाद का निवारण करेंगे।
मुख्य नगर पंचायत अधिकारी अपने अधीनस्थ नगर पंचायत क्षेत्र की पंजीकृत विजेता प्रतिभागी खिलाड़ियों को निर्धारित समय सारणी अनुसार सूचित करना सुनिश्चित करेंगे एवं खिलाड़ियों को लाने ले जाने की व्यवस्था करें। तृतीय चरण विधानसभा की प्रतियोगिता स्थल चयनित स्थल में. अपने नगरीय निकाय अंतर्गत निर्धारित प्रतियोगिता स्थल के खेल मैदान निर्माण के लिए (चूना, रस्सी, व्हालीवाल पोल, नेट एवं व्हालीबॉल तथा खो-खो पोल) एवं आवश्यक खेल सामग्री संबंधित निर्णायक, खेल प्रभारी को उपलब्ध करावें। साथ ही समस्त आयोजन में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करना तथा खिलाड़ियों हेतु आयोजन स्थल पर पानी टैंकर, खेल मैदान साफ सफाई की व्यवस्था, खिलाड़ियों एवं निणायकों हेतु भोजन व्यवस्था / आफिसयल स्वाल्पाहार एवं माईक टेन्ट व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अधिनस्थ अधिकारी/कर्मचारी एवं 04 कम्प्यूटर ऑपरेटर जो पूर्व पंजीकृत खिलाड़ी की सत्यापन कर उनहे टोकन प्रदान करेंगे व विजेता प्रतिभागी को सांसद प्रतियोगिता के लिए अपलोड करेंगे। प्रतियोगिता आयोजन से पूर्व समस्त संबंधित कर्मचारी/आफिसयल की बैठक आहुत कर अपने स्तर पर निर्धारित तिथियों में दायित्व सौप कर तृतीय चरण की प्रतियोगिता को सफल बनायेंगे। प्रतियोगिता समाप्ति पश्चात अपना प्रतिवेदन मै प्रतियोगिता परिणाम मै दस्तावेजों के साथ निज सचिव सांसद को प्रेषित करते हुए एक प्रति अपने पास संधारित रखेंगे। आयोजन में प्रोटेस्ट या दावा आपत्ति के संबंध में नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए। विवाद का निवारण करेंगे।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अपने विकासखण्ड के अंतर्गत होने वाले आयोजन में आयोजन समिति के मांग अनुसार व्यायाम शिक्षक/ शिक्षक / कर्मचारी / कम्प्यूटर आपरेटर उपलब्ध कराते हुए तृतीय एवं अन्य चरणों की प्रतियोगिता में आयोजन समिति से समांजस्य स्थापित कर मॉनिटरिंग करेंगे। आयोजन हेतु यदि उनके अधिनस्थ आने वाले क्रीड़ागण एवं खेल मैदान की आवश्यकता करायेंगे।
खण्ड स्त्रोत समन्वयक / सी.ए.सी अपने अधीनस्थ शास./अशास./ सेजस / अनु./पूर्व/हाई/हायर सकेण्डरी स्कूल दुर्ग जिला विद्यालय के पंजीकृत चयनित प्रतिभागी खिलाड़ियों को निर्धारित समय-सारणी अनुसार सूचित कर सम्मिलित कराना सुनिश्चित करेगें।
प्राचार्य/प्रधानपाठक, शास./अशास./ सेजस/ अनु./पूर्व/हाई / हायर सकेण्डरी स्कूल दुर्ग जिला अपने संस्था के पंजीकृत चयनित प्रतिभागी खिलाड़ियों को निर्धारित समय सारणी अनुसार सूचित कर आयोजन में प्रभारी शिक्षक शिक्षिका के साथ सुनिश्चित करेंगे तथा जिन व्यायाम शिक्षक/खेल जानकार शिक्षकों की डयूटी खेल मैदान निर्माण व खेल संचालन के लिए लगी है, उन्हें आवश्यक रूप से कार्यमुक्त करेंगे एवं आयोजन हेतु यदि विद्यालयों के अधिनस्थ खेल मैदान की आवश्यकता हो तो खेल मैदान उपलब्ध करायेंगे यदि बालिका महिला खिलाड़ियों हेतु चेंजिग रूम एवं बाथरूम की आवश्यकता हो विद्यालय परिसर की में उपयोग करने की व्यवस्था करेंगें।
महाप्रबंधक शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र, ओपके अधिनस्थ आने वाले क्रीडागण मैदान, हॉल एवं विद्यालयों के अधिनस्थ खेल मैदान की आवश्यकता हो तो खेल मैदान उपलब्ध करायेंगे यदि बालिका महिला खिलाड़ियों हेत चेंजिंग रूम एवं बाथरूम की आवश्यकता हो विद्यालय परिसर की में उपयोग करने की व्यवस्था करेंगे।
विकासखण्ड क्रीडा प्रभारी (शिक्षा विभाग), अपने विकासखण्ड अंर्तगत होने वाले आयोजनों में व्यायाम शिक्षकों, शिक्षक कर्मचारियों की सेवाएं आवश्यकता विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध करते हुए क्रीडागण निर्माण एवं खेल प्रतियोगिता निर्णयन कार्य का निष्पादन कराना सुनिश्चित करते हुए सहायक नोडल के रूप में खेल संपादित कराते हुए आयोजन समिति के साथ समन्वय स्थापित कर आयोजन स्थल का निर्धारण करने में सहयोग करेंगे।







