रायपुर, आरंग-खरोरा मुख्य मार्ग पर चावल से भरे एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया और ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना के बाद सड़क पर वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए बाधित रही और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बाल्टियों में पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग लगातार भड़कती रही। स्थिति को गंभीर होता देख सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।
सूचना मिलते ही आरंग पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि ट्रक में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। आग की लपटों के बीच ट्रक में रखे चावल की कई बोरियां भी जलकर खराब हो गई हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है








