दुर्ग, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ अंतर्गत जिला साहू संघ दुर्ग के त्रिवार्षिक आम चुनाव संपन्न हुआ। त्रिवार्षिक आम चुनाव में जिला साहू संघ के अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। जिसमे भीखम साहू, नंदलाल साहू, गिरीश साहू प्रत्याशी रहे. जिलाध्यक्ष के रूप मे रहे नंदलाल साहू पून: अध्यक्ष के पद पर आसीन हुए उपाध्यक्ष के पद पर मंजू साहू, कृष्णा प्रसाद साहू ने जीत हासिल की वही संगठन सचिव के रूप में उमाशंकर साहू और श्रीमती सविता साहू को निर्विरोध चुने गए.
जिला साहू संघ दुर्ग के प्रत्याशियों को ,कुल वोट 2188 पढ़े 1360 जिसमे अध्यक्ष पद के लिए नंदलाल साहू को 713 और भीखम साहू को 569 मिला वही गिरीस साहू को सिर्फ 56 वोट मिला। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए कृष्णा प्रसाद साहू को 719 और खिलावन साहू को 608 वोट मिला, इसी क्रम में मंजू साहू को 687 और ललेश्वरी साहू को 652 वोट मिले ।
चुनाव मे सहयोग प्रदान करने व मतदाताओं को चुनाव मे बढ़चढ़कर भाग लेने प्रेरित करते हुए चुनाव मे अपनी सहभागिता देने तहसील साहू संघ पाटन के पदाधिकारीयों की उपस्थिति रही, व पुरे जिले सहित तहसील साहू संघ पाटन के स्वजातीयजनों की उपस्थिति चुनाव मे सहयोगात्मक रूप से रही. भारी क़समक्स के बिच चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमे जिलाअध्यक्ष नंदलाल साहू पुनः भारी मतो के ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए जिलाध्यक्ष के पद पर पुनः विराजमान हुए, जीत पर जिलाध्यक्ष नंदलाल साहू नें कहा की यह मेरी जीत नहीं है यह जीत आप सबकी है जिसने अपना स्नेह प्यार मुझे मतदान के रूप मे दिया है. आप सबके विश्वास को लेकर पिछले तीन वर्ष तक समाज का सेवा करने का मौका दिया था उन तीन वर्षो के कार्यों मे समाज के उत्थान, विकास अन्य समाजिक आयोजन सहित समाजिक गतिविधि बढ़ी है. वह आप सभी के आशीर्वाद से हुआ,आज फिर से आप सभी नें तीन साल के कार्यकाल को प्राथमिकता से रखते हुए पुनः मुझे अपना अध्यक्ष बनाया है इस विश्वास को मै हमेशा बनाए रखूंगा, व सबको विश्वास व साथ मे लेकर कार्य करूंगा, इस ऐतिहासिक जीत मे आप सभी नें बहुत मेहनत व संघर्ष किया है जिसके लिए सभी मतदाताओं,जिलापदाधिकारियों, सहित दुर्ग जिले के सभी तहसील के पदाधिकारियों को इस जीत की बहुत बहुत बधाई.

चुनावी परिणाम पश्चात पाटन तहसील के पदाधिकारियों नें नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष नंदलाल साहू से भेंट क़र पुष्प माला पहनाक़र जीत की बधाई दिए व सभी का मिठाई से मुँह मीठा किया.
इस अवसर पर पाटन तहसील से तहसील अध्यक्ष
लालेश्वर साहू, डुलेश्वर साहू उपाध्यक्ष, श्रीमती विमला साहू उपाध्यक्ष , सुरेन्द्र कुमार साहू संगठन सचिव ,श्रीमती भुनेश्वरी साहू संगठन सचिव,महासचिव महेन्द्र कुमार साह, कोषाध्यक्ष श्री नारद साहू दाऊ दिनेश साहू,अश्वनी साहू अशोक साहू,,डॉ सुरेश कुमार साह ,श्रीमती गीता साहू, दिलीप साहू , श्रीमती हेमलता साहू सह ,गंगादीन साहू , विनोद साहू, श्रीमती कालिंदी साहू,अनिल कुमार, रविशंकर साह, कल्याण साहू, रोहित साहू ,डिजेन्द्र कुमार, मधुकांत साहू साहू ,श्री योगेश साहू,श्रीमती कोमिन साहू, श्रीमती खेमलता साहू, श्रीमती कालिन्दी साहू, छन्नू लाल साहू, बिहारी लाल साहू ,डॉ रामनाथ साहू,डॉ प्यारेलाल साहू,डॉ तामेश साहू , राजेन्द्र साह, रमेश कुमार साहू , धनेश्वर साहू , गुमान साहू , मुकेश साह, गैंद सिंग साहू, संजू साहू , हितेन्द्र कुमार साहू ,अनिल साहू, बीरेन्द्र साह प्रदीप साहू , युगल साहू, आनन्द चंदन, रूपेंद्र साहू, कृष्णा साहू,
सहित परिक्षेत्र व स्थानीय पदाधिकारियों सहित वृहद रूप से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.







