जामुल वार्ड 09 स्थित हनुमान मंदिर से हुआ ध्वज स्थापना यात्रा का शुभारंभ, श्री राम कथा का होगा भव्य आयोजन

[adsforwp id="60"]

जामुल के शिवपुरी स्टेडियम में *29 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026* तक *श्रीमद्जगतगुरु रामानुजाचार्य श्री स्वामी डॉ. राघवाचार्य जी महाराज*, श्रीधामपीठाधीश्वर, श्री रामलला सेवा सदन, अयोध्या के श्रीमुख से अत्यंत दिव्य *श्री राम कथा* का भव्य आयोजन होने जा रहा है।

इस कथा के पूर्व *1 दिसंबर से 3 दिसंबर 2025* तक *21 गाँवों* में *हनुमत ध्वज स्थापना यात्रा* का आयोजन किया जा रहा है। ध्वज स्थापना यात्रा का शुभारंभ जामुल वार्ड क्रमांक 09 स्थित *हनुमान मंदिर* से हुआ। यहाँ पंडित रवि शंकर पाण्डेय, पंडित रामकृष्ण मिश्रा और पंडित विनय मिश्रा ने विधि-विधान से भगवान गणेश, शिवजी और हनुमान जी का पूजन कराया। इसके पश्चात हनुमान जी विराजित ध्वज का पूजन कर यात्रा प्रारंभ की गई।


*प्रथम दिवस* की यात्रा में ग्राम *खेदामार, ढौर, कचांदुर, जेवरा, सिरसा और खपरी* में ध्वज स्थापित किया गया। इस अवसर पर ग्राम के सभी देवी-देवताओं से शांतिपूर्ण एवं सफल आयोजन की प्रार्थना की गई। साथ ही कैलेंडर आमंत्रण पत्र वितरित कर समस्त ग्रामवासियों को जामुल श्री राम कथा में ससम्मान आमंत्रित किया गया।

जामुल नगर ही नहीं, पूरे प्रदेश में इस राम कथा को लेकर अति उत्साह है। राम कथा रसिक बेसब्री से 29 दिसंबर का इंतजार कर रहे हैं। घर-घर, गाँव-गाँव में लोग इस कथा की चर्चा कर रहे हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]