सआईआर फार्म भरने की प्रक्रिया का किया निरीक्षण,एसआईआर में छूटे मतदाता तय समय से पहले करें आवेदन – महापौर निर्मल कोसरे

[adsforwp id="60"]

राकेश जसपाल की रिपोर्ट—

नंदिनी अहिवारा:-चरोदा नगर निगम महापौर निर्मल कोसरे ने बुधवार को अहिवारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक–67 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न बूथों का दौरा कर एसआईआर (विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण) के तहत भरे जा रहे फार्मों की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित बीएलओ और कर्मचारियों से फार्मों की स्थिति की जानकारी ली तथा तकनीकी या प्रक्रियागत दिक्कतों को तुरंत दूर करने निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने पाया कि कुछ स्थानों पर प्रिंटिंग त्रुटियों के कारण गणना पत्रकों में कमी या अधूरी जानकारी की समस्या सामने आई है। इस संबंध में उन्होंने जिला कलेक्टर और एसडीएम से तत्काल बातचीत कर समाधान सुनिश्चित कराया। उन्होंने बताया कि वार्ड 25 के बूथ क्रमांक 222 और 223 में बांटे गए गणना पत्रकों में करीब 250 पत्रक आधे-अधूरे पाए गए। महापौर ने एसडीएम से नए गणना पत्रक उपलब्ध कराने कहा।
इसी प्रकार, वार्ड 25 पंचशील नगर एवं रेलवे कॉलोनी (जोन–3) क्षेत्र में अन्यत्र स्थानांतरित हुए मतदाताओं के मामले में महापौर ने बीएलओ को गणना पत्रक के साथ फॉर्म–6ए भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। महापौर कोसरे ने अब तक गणना पत्रक जमा नहीं कर पाए नागरिकों से तय समय सीमा से पहले आवेदन जमा करने की अपील की है, ताकि उनके नाम मतदाता सूची में सुचारु रूप से सम्मिलित हो सकें।
अपने दौरे के दौरान महापौर ने फार्म भरने की पूरी प्रक्रिया, नागरिकों की सुविधा, तथा बूथों पर तैनात कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एसआईआर से संबंधित समस्त कार्यवाही पारदर्शिता, समयबद्धता और सुचारु व्यवस्था के साथ पूरी की जाए, ताकि किसी भी मतदाता को परेशानी न उठानी पड़े।
महापौर कोसरे ने जिन बूथों का निरीक्षण किया उनमें 231, 232, 234, 235, 236, 217, 218, 222 और 223 प्रमुख रूप से शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं व शिकायतों का त्वरित समाधान कराया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]