मुस्लिम जमात पाटन की सराहनीय पहल — शादी में फिजूलखर्ची रोकने मस्जिद में कराया निकाह

[adsforwp id="60"]

✍🏾 मो.युसुफ खान ✍🏾

पाटन // शादी मे होने वाले फिजूल खर्च को रोकने के मकसद से जामा मस्जिद पाटन जमात के हाजी शकील मोहम्मद की अगुवाई में एक जोड़ा दूल्हा दुल्हन का निकाह मुकम्मल कराया गया। हाजी साहब ने बताया कि पाटन के रहने वाले स्व. इजराइल मोहम्मद के बेटे मो. दानिश का निकाह (शादी) अल्फिया परवीन वालिद शहीद खान कातुलबोड़ निवासी के साथ जुमा के दिन बाद जुमा की नमाज बाद मुस्लिम जमात पाटन में निकाह हुआ।
इमाम साहब ने समाज के लोगो को सन्देश दिया की शादी मे आज कल लोग, फिजूल के खर्चे ज्यादा करते है, इस निकाह से समाज को सिख लेना चाहिए की, शादी, निकाह को आसान करो कम से कम खर्च मे शादी करो दहेज से बचो, मस्जिद सदर हाजी शकील मोहम्मद ने समाज के लोग को भी प्रेरित किया ।ऐसे निकाह करने के लिए,
नमाज मे आये सभी भाई बने बराती, पाटन के रहने वाल जमात के सभी के लिए खाना का भी इंतजाम किया गया । इस दौरान जाफरी, सज्जाद हुसैन, हाजी गफूर कुरैशी, हलीम, इब्राहिम, समीर, साजिद, शहीद, मजीद खान, जहिर खान, अकबर, रसीद मोहम्मद, इस्लाम, जाहिद खान नसीम, शमीम, रेहान, अजहर खान, शेख शरू ताज मोहम्मद,शामील रहे।सभी ने दूल्हा, दुल्हन को दुवाओंसे नवाजा ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]