मो. युसुफ खान
अंडा दुर्ग

दुर्ग ग्रामीण//
सर्वे में तकनीकी गड़बड़ियों से परेशान BLO, 2003 की वोटर लिस्ट तक नहीं हो रही पहुंच; SDM निरीक्षण करने पहुंचे, ग्रामीणों को हो रही परेशानी – सुधार के लिए ग्रामीणों ने रखी बात, SDM ने दिया आश्वासन
दुर्ग ग्रामीण के अंडा गांव में मतदाता सर्वे कार्य लगातार तकनीकी दिक्कतों के कारण प्रभावित हो रहा है। BLO (बूथ लेवल ऑफिसर्स) ने बताया कि सर्वे पोर्टल बार-बार क्रैश और हैंग हो रहा है, जिससे 2003 की पुरानी वोटर लिस्ट और पुराने रिकॉर्ड तक पहुंच संभव नहीं हो पा रही है। लॉगिन एरर और सर्वर डाउन की समस्या से सर्वे की गति काफी धीमी पड़ गई है।
इस बीच SDM अंडा गांव के निरीक्षण पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनसे मुलाकात कर अपनी परेशानियाँ साझा कीं। ग्रामीणों ने बताया कि सर्वे में SDM द्वारा निर्धारित कोड ऊंचा/गलत होने से उनका डेटा सिस्टम में मैच नहीं हो रहा, जिससे नाम जोड़ने, संशोधन कराने और त्रुटियाँ सुधारने में दिक्कतें बढ़ रही हैं।
ग्रामीणों ने SDM से मांग की कि सर्वे प्रक्रिया को आसान और सुचारू बनाया जाए ताकि उन्हें बार-बार परेशानी न हो। BLO ने भी पोर्टल की तकनीकी खामियों और 2003 की वोटर लिस्ट तक पहुंच न होने की बात उनके सामने रखी।
SDM ने ग्रामीणों और BLO को आश्वासन देते हुए कहा कि तकनीकी गड़बड़ियों को जल्द दूर किया जाएगा और सर्वे प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभाग को तुरंत कार्रवाई के निर्देश भी दिए।







