अम्लेश्वर : नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर के प्रेस क्लब अध्यक्ष करन साहू के अध्यक्षता में वार्ड क्रमांक 15 मगरघटा अमलेश्वर के पारस होम में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

आपको बता दें दीपावली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत शिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार परस राम साहू रहे। विशिष्ट अतिथि बी डी राऊत स्काउट गाइड प्रमुख, शिक्षक ललित बिजौरा रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा एवं अन्य वक्ताओं के द्वारा पत्रकारिता के संबंध में अपना विचार प्रकट करते हुए संयुक्त उद्बोधन में समाज को सूचित करना, लोकतंत्र के मजबूत के लिए समाचार प्रसारित करना,जवाब देही सुनिश्चित करना, इन सभी के लिए सत्य निष्पक्षता सटीकता के साथ समाचार विचार और जानकारी प्रदान करना ताकि नागरिक उचित निर्णय ले सके और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों का उजागर कर प्रशासनीक पारदर्शीता जोर दिया गया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष करन साहू ने संगठन की मजबूती के बारे में विस्तार से चर्चा किया साथ ही लोगो की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंच सके जिसके लिए संकल्प के साथ काम करने के बाद कही गई। नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र के प्रत्येक गांव की खबरों को प्रमुखता से उठाने की बात कही गई। साथ ही राज्य और केंद्र सरकार के योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने में कार्य करने की बात कही गई सरकार की योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे जिसके लिए जनसंपर्क के विभाग के द्वारा दिए गए प्रेस विज्ञप्ति को प्रमुखता से प्रकाशित करने के लिए संकल्पित रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत छत्तीसगढ़ महतारी के पूजा अर्चना से शुरू की गई साथ ही दीपावली के मिलन समारोह के अवसर पर पत्रकारों के द्वारा पौधारोपण किया गया साथ ही दीप प्रज्ज्वलित कर एक दूसरे को शुभकामनाएं भी दी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रेस क्लब के महासचिव अश्वनी साहू ,सदस्य गोविंद सोनकर, होरीलाल साहू, महेंद्र निषाद,ठाकुर सर आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।







