महाबोधि महाविहार आंदोलन के जनसमर्थन को सशक्त और व्यापक बनाने हेतु बैठक आयोजित

[adsforwp id="60"]

देशभर में बौद्ध समाज को एकजुट करने और धम्म के सार्वभौमिक संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से “धम्म संवाद एवं महाधम्म ध्वज यात्रा” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में 500 मीटर का विशाल धम्म ध्वज निकाला जाएगा, जो भारतीय बौद्ध आंदोलन की एकता और शक्ति का प्रतीक बनेगा।

सर्वविदित है कि 12 फरवरी 2025 को बोधगया में महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन का ऐतिहासिक आगाज़ हुआ था। तब से लेकर आज तक, अनेक कठिन परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना करते हुए, यह आंदोलन पूरे देश में निरंतर गति पकड़ रहा है। समाज को जागरूक करने, एकजुटता स्थापित करने और महाबोधि महाविहार की स्वतंत्रता हेतु जनमानस में चेतना जगाने के उद्देश्य से देशभर में आंदोलन लगातार जारी है।

इसी कड़ी में आज दुर्ग–भिलाई क्षेत्र में भिक्षु संघ के मार्गदर्शन में एक विशाल धम्मध्वज रैली और धम्म संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे—

माननीय कमल ताई. गवई
भंते विनाचार्य जी (भिक्षु संघ सहित)

यह कार्यक्रम महाबोधि महाविहार आंदोलन के जनसमर्थन को सशक्त और व्यापक बनाने हेतु आयोजित किया जा रहा है।
सभी आंबेडकरवादी बुद्धिस्ट संगठनों, धम्म अनुयाइयों और जागरूक नागरिकों से विशेष अपील

आंदोलन के इस संघर्षपूर्ण दौर में अपना मूल्यवान सहयोग दें, एकजुटता प्रकट करें और धम्मध्वज रैली में सम्मिलित होकर अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें। आपकी उपस्थिति आंदोलन को नई ऊर्जा और शक्ति प्रदान करेगी

धम्मध्वज रैली का विवरण

रैली प्रारंभ स्थल: पंचशील बुद्ध विहार, उरला
समय: दोपहर 2:00 बजे
दिनांक: 22 नवंबर दिन: शनिवार

रैली मार्ग:
पंचशील बुद्ध विहार उरला → कर्मचारी नगर → ग्रीन चौक → अग्रसेन चौक → इंदिरा मार्केट → कलेक्टर परिसर
कलेक्टर परिसर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली का समापन होगा।
जनसंवाद कार्यक्रम रैली समाप्ति के बाद कलेक्टर परिसर से सेक्टर 6 अंबेडकर सांस्कृतिक भवन के लिए प्रस्थान। समय: शाम 6:00 बजे
दिनांक: 22 नवंबर, शनिवार
स्थल: सेक्टर 6 अंबेडकर भवन, बुद्ध विहार, भिलाई
समापन
महाबोधि महाविहार आंदोलन के जनसमर्थन हेतु आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में आपकी सहभागिता अपेक्षित एवं प्रार्थनीय है।
आइए—एकजुट होकर धम्म, न्याय और सामाजिक समानता के इस आंदोलन को अभूतपूर्व शक्ति प्रदान करें।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]