गुरुर,
बालोद पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर तथा डीएसपी देवांश राठौर के मार्गदर्शन में गुरुर पुलिस द्वारा लगातार यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गुरुर थाना प्रभारी सुनील तिर्की एवं सहायक निरीक्षक हरख राम बधेल , हवलदार संतोष शर्मा के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान का उद्देश्य बढ़ते सड़क हादसों पर रोक लगाना और आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति सजग करना है।
थाना प्रभारी तिर्की ने बताया कि क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने की प्रवृत्ति और हेलमेट नहीं पहनने के कारण लगातार दुर्घटनाएँ सामने आ रही हैं। कई मामलों में सिर पर गंभीर चोट लगने से लोगों की मृत्यु तक हो रही है। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा लगातार सड़क पर आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोककर आवश्यक सलाह और चेतावनी दी जा रही है।
अभियान के दौरान पुलिस द्वारा साइबर क्राइम से जुड़े मामलों पर भी राहगीरों को महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने और संदिग्ध कॉल, लिंक या मैसेज पर सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
थाना प्रभारी ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि—
“हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएँ, शराब सेवन कर गाड़ी चलाना कानूनन अपराध है। नियमों का पालन कर अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।”
गुरुर पुलिस का यह जागरूकता अभियान आगे भी सतत जारी रहेगा। ,








