युवक ने आत्महत्या के पुर्व व्हाट्सएप मैसेज में विद्युत विभाग के कर्मचारी पर लगाया गंभीर आरोप, खुज्जी पुर्व विधायक श्रीमती छन्नी साहू परिजनों के साथ चिचोला चौंकी पहुंच विभागीय कर्मचारी पर कि एफआईआर कि मांग

[adsforwp id="60"]

छुरिया- विद्युत विभाग में बिल कलेक्शन करने वाले युवक कि आत्महत्या ने विभाग के कर्मचारी पर लगाया गंभीर आरोप।
मामले को लेकर परिजनों ने विभागीय कर्मचारी पर एफआईआर कि मांग को लेकर चिचोला पुलिस चौकी में दिए आवेदन अनुसार थाना गैंदाटोला क्षेत्र अंतर्गत विद्युत वितरण कंपनी स्थित ग्राम कल्लुबंजारी बिजली आफिस में कुछ वर्षों से बिजली बिल कलेक्शन के कार्यरत मृतक शेषनारायण साहू पिता गणपत साहू निवासी ग्राम रामपुर विकास खंड छुरिया में जो विगत दस वर्षों से अधिक समय से विद्युत वितरण कंपनी में बिजली बिल कलेक्शन करते हुए आया है। जिसके आत्महत्या करने पुर्व के पिछे राज़ को मृतक ने अपने मोबाइल व्हाट्सएप में लिखे अंतिम शब्दों में विद्युत विभाग में पदस्थ कर्मचारी किसी मानिकपुरी पर लाखों रुपए लेकर लौटाने कि बात पर जान से मारने कि धमकी देने का आरोप लगाया है । बहरहाल यह जांच का विषय है किन्तु मृतक शेषनारायण साहू ने आत्महत्या के पहले डोंगरगढ़ पहुंच अपने मोबाइल व्हाट्सएप पर अपने परिजनों को विभागीय कर्मचारी से किस तरह से मानसिक रूप से प्रताड़ित हुआ इस बात का जिक्र मृतक के मोबाइल व्हाट्सएप पर है जो अब पुलिस जांच का विषय है । लेकिन मिली जानकारी अनुसार मृतक ने अपने आत्महत्या के पुर्व कारण को अपने माता-पिता को अपनी पत्नी माफ करने को कहा कि यह कदम उठा रहा है। बताया गया कि मृतक के लिखे अनुसार लाइनमैन मानिकपुरी ने 4 लाख 10 हजार रुपए बच्चे कि बिमारी को लेकर दुसरे दिन लौटाने दुंगा बोलकर‌ ले लिया लेकिन नहीं लौटाया। कर्मचारी व्दारा जान से मारने कि धमकी देने व पुलिस में शिकायत करने पर परिजनों को जान से मारने कि धमकी के चलते मैं बहुत डिप्रेशन में आ गया वहीं जिन लोगों के बिल का कलेक्शन लिया उनका बिजली बिल जमा नहीं होने पर जनता का बिल जुड़कर आ रहा था जिससे मैं और अधिक डिप्रेशन में चला गया हुं कि अब बहार नहीं आ सकता इसलिए मैं यह कदम उठा रहा हूं।
जिसके चलते परिजनों को न्याय दिलाने खुज्जी पुर्व विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने परिजनों के साथ विद्युत विभाग में पदस्थ कर्मचारी पर कार्यवाही कि बात कही व विभाग व्दारा मृतक युवक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा के साथ मृतक की पत्नी व बच्चे किसी एक को नौकरी देने कि बात कही।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]